जंगल, जानवर, व जड़ी बूटी से रूबरू हुए बच्चे ... 

505 By 7newsindia.in Sun, Jan 13th 2019 / 20:51:45 मध्य प्रदेश     

 मझौली :--वन परिक्षेत्र मझौली अंतर्गत परसिली कठबंगला परिसर में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमराडोल के छात्र-छात्राओं को जंगल ,जड़ी बूटी एवं जंगली जानवरों के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया गया।वहीं कई जानकारी प्रत्यक्ष रूप से दी गई। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर से 15 जनवरी के मध्य प्रत्येक वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा आयोजित कर बच्चों में जंगल ,जंगली जानवर एवं जड़ी बूटियों के महत्व को बताया जाता है। उक्त कार्यक्रम के लिए वन सीमा से लगे 5 किलोमीटर के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाता है।उसी के तहत वन मंडलाधिकारी बृजेंद्र झा के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जिसमें छात्र-छात्राओं को पौधरोपण ,पक्षी दर्शन ,वन भ्रमण एवं वन्य प्राणी रहवास व सुरक्षा ,वनों से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। वहीं मंचीय कार्यक्रम में इसी से संबंधित बच्चों द्वारा गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया गया।और इसी विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें पुरस्कार निर्धारित किया गया था। और सब से अच्छा निबंध लेखन एवं चित्रकला वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। रामजी गुप्ता परिक्षेत्र सहायक एवं राजेश शुक्ला वनरक्षक की विशेष जिम्मेवारी में भूमिका उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में शामिल लोगों में अर्चना पटेल एसडीओ फॉरेस्ट, प्रेम लाल बंशकार आर ओ मझौली, रामजी गुप्ता परिक्षेत्र सहायक मझौली, आशुतोष पांडेय परिक्षेत्र सहायक चमराडोल ,राजेश शुक्ला वनरक्षक ,रामकरण बैगा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मझौली, एवं वन विभाग के कर्मचारी व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमराडोल के शिक्षकगण, व स्थानीय नागरिक शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कमल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर