कोरोना वायरस का 3 अलग जगहों पर संदेही मरीज मिलने से जिले में अफरा तफरी का महौल
चेन्नई रिर्टन कोरोना वायरस का संदेही पहुॅचा सीधी के नेबुॅहा गॉव में
जिला चिकित्सायल का यूनिट तुरंत हुआ घटना स्थल की ओर रवानासीधी। शनिवार की सुबह १०.३० बजे जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया, बताया गया कि स्वास्थय विभाग को फोन माध्यम से जानकारी प्रदान की गई कि जिला मुख्यालय के समीपी गॉव नेबॅूहा में शनिवार की सुबह चेन्नई से लोटे छोटे लाल जायसवाल पिता राघुनाथ जायसवाल नेबुॅहा पश्चिम सीधी की तबियत अत्यंत खराब है। इंसानी शरीर में कोरोना वासरस के कीटाणु के जो प्रमुख लक्षण हैं वो इस मरीज में स्पष्ट दिख रहे हैं।वहीं शनिवार को दूसरा संदेही महिला कमर्जी में मिली है जो कि तेलंगाना रिर्टन बतायी जा रही है, उक्त संदेही को पुलिस की मदत से पकड़ कर सुरक्षा घेरे में ले लिया गया वहीं जिले की टीम को सूचित किय गया है।वहीं तीसरे प्रकरण की अगर बात करें तो शुकवारी बंजारी में शनिवार को दिल्ली से वापस आये श्रमिक श्री कौल के ऊपर स्थानीयजनों द्वारा संदेह व्यक्त किया जा रहा है।०००००००००००
सिर्फ ऐसे लोग ही बन रहे हैं कोरोना का शिकार,
तुरंत बंद कर दें ये काम वरना बाद में पछताएंगे -
चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाले कोरोना वायरस ने अब तक 151 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से अब तक 7500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, भारत में इससे अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं जबकि पौने दो लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कई देश कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक सफ ल नहीं हो सके हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना की संरचना का अध्यन कर रहे हैं ताकि इसकी वैक्सीन विकसित की जा सके हालांकि एक्सपट्र्स इससे बचने के तरीकों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जिनके के मुताबिक इस वायरस से बचने का तरीका साफ़. सफ ाई है, साथ ही संक्रमित लोगों से दूर रहने से भी इससे बचा जा सकता है लेकिन कुछ ऐसी बुरी आदतें भी हैं जिनके कारण आप कोरोना वायरस का शिकार बन सकते हैं आज ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो आदतें -
जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस सांस के द्वारा और एक.दूसरे को छूने से फैलता है, ऐसे में अगर आप अपनी ऊँगली के नाखून को दांतों से कुतरने की आदत है या बार हाथों से अपने चेहरे और बालों को छूने की आदत है तो ये आदत आपको इस वायरस का शिकार बना सकती है। अगर आप कोरोना वायरस से बचना चाहते हैं तो तुरंत ये काम करना बंद कर दें इसके अलावा भीड़.भाड़ वाली जगहों पर जाना बंद कर दें, हाथ मिलाने से बचें अगर गलती से हाथ मिला लेते हैं तो तुरंत हैंड सेनेटाईजर से या फिर पानी से हाथ धो लें। शरीर के किसी अंग को खुला ना रखें और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें, अगर आप यह सब काम करते हैं और आदतों में सुधार लाते हैं तो आप इस वायरस से बच सकते हैं।
Similar Post You May Like
-
स्वास्थय विभाग में भर्ती के नाम पर रिश्वत लेने के लगे गंभीर आरोप
कलेक्टर की पहल पर सीएमएचओ के बाबू पर गिरी कार्यवाही की गाज सीधी। मंगलवार को कलेक्टर द्वारा एक बार फिर प्रमाणित कर दिया गया है कि कोरोना जैसी महामारी के समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई वर्दाश्त नहीं कि जायेगी। जिला कलेक्टर जहॉ बड़े ही सहज व सरल स्वाभाव के रूप में अपनी जगह बनाते हुए लोगों के दिलों मे रहते हैं वहीं वर्तमान समय में शासकीय अमले के द्वारा दायित्व निर्वहन मे
-
अपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से चुरहट पुलिस ने की कार्यवाही
चोरी का प्रयास व गुंडागर्दी करते हैं आरोपी को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार सीधी। अपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से चुरहट थाना पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है, इसी क्रम में शुक्रवार को आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। बताया गया कि आरोपी 18 मार्च 2020 को रात्रिेके समय दिलीप बिल्डकॉन के ग्राम कोष्टा स्थित कैंप में रात्रि करीब 11-12 के करीब शातिर अप
-
जिले में एक भी कोरोना वायरस मरीज न मिलने की हुई पुष्टि - पी .के.रेड्डी
संदेह के आधार पर टीम नें 7 स्थलों का किया निरीक्षण, 12 संदिग्धों की हुई जॉच सीधी। कोरोना वायरस से होने वाले दुस्परिणामों को देखते हुए जिले में आम जनों द्वारा हर एक ऐसे व्यक्ति को संदेह से देखा जा रहा है जो कि अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहा है साथ ही उसमें सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण दिखने पर त्वरित रूप से जिले के आला अधिकारियो को सूचित किया जा रहा है। वहीं जिला कलेक्टर रवीन्द
-
पुराने मतदाता परिचय पत्र को रंगीन बनवा लें - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
सीधी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बी.एल. कांताराव ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने ब्लैक एवं व्हाइट मतदाता परिचय पत्रों को रंगीन परिचय पत्र में परिवर्तित करें। साथ ही 16 अंकों वाले मतदाता परिचय पत्र को 10 अंकों के परिचय पत्र में बदलें। रंगीन परिच
-
उत्कृष्ट अधिकारियों का किया गया सम्मान
जिले के विकास एवं सराहनीय कार्यो के चलते संगठन ने किया सम्मानित सीधी। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिले के उत्कृष्ट अधिकारियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सीधी आर.सी. पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के.के. पांडे, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के.क
-
खबर का हुआ असर, शहर में शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें - अपर कलेक्टर
सीधी - 16 दिसम्बर 2019 को ठण्ड से ठिठुरता रहा शहर, और नपा लेती रही अलाव का आनंद खबर प्रकाशित की गई थी। बताया गया कि प्रकाशित खबर का हुआ असर और जिला प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए नपा को जम कर फटकार लगाई गई है। बताया गया कि अपर कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी डी.पी. वर्मन ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि
-
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की सदस्यता लेने की अपील
सीथी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रदेश भर में एक लाख आजीवन सदस्य बनाकर सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन होने का इतिहास बनाएगा। यह बात संघ के प्रमुख सचिव हरीश मिश्र ने कहा। संघ के आजीवन सदस्यता से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के किसी साथी की आपातकाल में सहायता की जा सकेगी साथ ही किसी भी आजीवन सदस्य के शोषण के खिलाफ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलनत्मक रुख अपना कर हर संभव मदद करेगा। अध्या