अपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से चुरहट पुलिस ने की कार्यवाही

चोरी का प्रयास व गुंडागर्दी करते हैं आरोपी को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी। अपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से चुरहट थाना पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है, इसी क्रम में शुक्रवार को आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। बताया गया कि आरोपी 18 मार्च 2020 को रात्रिेके समय दिलीप बिल्डकॉन के ग्राम कोष्टा स्थित कैंप में रात्रि करीब 11-12 के करीब शातिर अपराधी संजय सिंह उर्फ अंकित सिंह पिता राजेंद्र सिंह बघेल घुसकर वहॉ रखे सामान व कूलर उठाकर ले जाने लगा जहॉ सुरक्षा में तैनात चौकीदार द्वारा देखकर हल्ला गुहार किया गया तो कैंप में मौजूद अन्य स्टॉप इक_ा हो गये जिन्हे अधिक संख्या में देख कर आरोपी सभी को गाली गलौज करने लगा साथ ही उसके पश्चात घटना स्थल से भागने में सफल रहा। बताया गया कि उपरोक्त आरोपी आदतन अपराधी है जो आए दिन लोगों को प्रतातिड़त करता रहता था साथ ही आरोपी मेडिकल नशे का भी आदी है। उक्त घटना एफआईआर दर्ज कर चुरहट पुलिस द्वारा खोज बीन की गई जहॉ 20 मार्च 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बलराम यादव, सहायक उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, आरक्षक अमित सोनी, आनंद सिंह, अमित सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।०००००००००००००००००चोरी की मोटरसाइकिल हुई जप्त
सीधी।चुरहट थान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोष्टा कोठार निवासी राजेश पांडे पिता बृजेंद्र प्रसाद की मोटरसाइकिल जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 20,000 रूपए ऑकी जा रही जो की घर के सामने से 16सितम्बर2019 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी होना बताया गया था। जिस पर चुरहट थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गयी। उक्त घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिलने पर विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें जहॉ सहायक उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार द्वारा थाना के स्टाफ आरक्षक दिवाकर सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह के साथ संदेही विजय भास्कर त्रिपाठी पिता ललित त्रिपाठी निवासी परसवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी53एमए3904 जिसे चुराकर घर में छिपाकर रखना बताया गया, उसके पश्चात चुरहट पुलिस द्वारा मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।०००००००००००००००००००००००००
Similar Post You May Like
-
स्वास्थय विभाग में भर्ती के नाम पर रिश्वत लेने के लगे गंभीर आरोप
कलेक्टर की पहल पर सीएमएचओ के बाबू पर गिरी कार्यवाही की गाज सीधी। मंगलवार को कलेक्टर द्वारा एक बार फिर प्रमाणित कर दिया गया है कि कोरोना जैसी महामारी के समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई वर्दाश्त नहीं कि जायेगी। जिला कलेक्टर जहॉ बड़े ही सहज व सरल स्वाभाव के रूप में अपनी जगह बनाते हुए लोगों के दिलों मे रहते हैं वहीं वर्तमान समय में शासकीय अमले के द्वारा दायित्व निर्वहन मे
-
जिले में एक भी कोरोना वायरस मरीज न मिलने की हुई पुष्टि - पी .के.रेड्डी
संदेह के आधार पर टीम नें 7 स्थलों का किया निरीक्षण, 12 संदिग्धों की हुई जॉच सीधी। कोरोना वायरस से होने वाले दुस्परिणामों को देखते हुए जिले में आम जनों द्वारा हर एक ऐसे व्यक्ति को संदेह से देखा जा रहा है जो कि अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहा है साथ ही उसमें सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण दिखने पर त्वरित रूप से जिले के आला अधिकारियो को सूचित किया जा रहा है। वहीं जिला कलेक्टर रवीन्द
-
कोरोना वायरस का 3 अलग जगहों पर संदेही मरीज मिलने से जिले में अफरा तफरी का महौल
चेन्नई रिर्टन कोरोना वायरस का संदेही पहुॅचा सीधी के नेबुॅहा गॉव में जिला चिकित्सायल का यूनिट तुरंत हुआ घटना स्थल की ओर रवाना सीधी। शनिवार की सुबह १०.३० बजे जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया, बताया गया कि स्वास्थय विभाग को फोन माध्यम से जानकारी प्रदान की गई कि जिला मुख्यालय के समीपी गॉव नेबॅूहा में शनिवार की सुबह चेन्नई से लोटे छोटे लाल जायसवाल पिता राघुनाथ
-
पुराने मतदाता परिचय पत्र को रंगीन बनवा लें - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
सीधी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बी.एल. कांताराव ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने ब्लैक एवं व्हाइट मतदाता परिचय पत्रों को रंगीन परिचय पत्र में परिवर्तित करें। साथ ही 16 अंकों वाले मतदाता परिचय पत्र को 10 अंकों के परिचय पत्र में बदलें। रंगीन परिच
-
उत्कृष्ट अधिकारियों का किया गया सम्मान
जिले के विकास एवं सराहनीय कार्यो के चलते संगठन ने किया सम्मानित सीधी। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिले के उत्कृष्ट अधिकारियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सीधी आर.सी. पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के.के. पांडे, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के.क
-
खबर का हुआ असर, शहर में शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें - अपर कलेक्टर
सीधी - 16 दिसम्बर 2019 को ठण्ड से ठिठुरता रहा शहर, और नपा लेती रही अलाव का आनंद खबर प्रकाशित की गई थी। बताया गया कि प्रकाशित खबर का हुआ असर और जिला प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए नपा को जम कर फटकार लगाई गई है। बताया गया कि अपर कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी डी.पी. वर्मन ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि
-
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की सदस्यता लेने की अपील
सीथी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रदेश भर में एक लाख आजीवन सदस्य बनाकर सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन होने का इतिहास बनाएगा। यह बात संघ के प्रमुख सचिव हरीश मिश्र ने कहा। संघ के आजीवन सदस्यता से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के किसी साथी की आपातकाल में सहायता की जा सकेगी साथ ही किसी भी आजीवन सदस्य के शोषण के खिलाफ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलनत्मक रुख अपना कर हर संभव मदद करेगा। अध्या