सामान खरीदने लोगों की लगी रही भीड़

608 By 7newsindia.in Wed, Apr 8th 2020 / 21:28:26 मध्य प्रदेश     

  नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

  मझौली~ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के द्वारा लॉक डाउन के नियमों में संशोधन किया गया था जिसके तहत दिनांक 6 अप्रैल से जिलेभर की दुकाने 1 दिन अंतराल के बाद खोलने का नियम लागू किया गया है जहां इसके तहत 7 अप्रैल को जिले भर में फल फूल सब्जी एवं किराना की दुकाने बंद थी जो 8 अप्रैल को उक्त सभी दुकाने सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रही जहां लोगों द्वारा खरीदारी करने मझौली बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी जिसे देखकर ऐसा लग रहा था की लाक डाउन खुल गया है किराना दुकान सब्जी एवं बैंक तथा कियोस्क सेंटरों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई जिस पर थाना प्रभारी मझौली को सूचित किया गया जहां कुछ समय अंतराल बाद थाना प्रभारी सवेर अंसारी अपने दल बल के साथ मझौली बाजार में पेट्रोलिंग करने आई जिनके सायरन की आवाज सुनकर अधिकांशतःलोग दुकानों के अंदर या दाएं बाएं छुप गए उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देकर चली गई उनके जाते ही लोगों द्वारा पुनः काफी संख्या में बाजार में मंडराने लगे राम मंदिर तिराहे में तो जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई थी बड़ी मुश्किल से कुछ देर बाद आवागमन चालू हुआ मझौली बाजार में पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण अक्सर फालतू लोग बाजार में घूमते फिरते नजर आते हैं और सवेरा अंसारी मैडम के आने का सायरन सुनते ही लोग दाएं बाएं छुप जाते हैं और उनके जाते ही फिर सभी लोग पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं जहां पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है |

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर