पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, छतरपुर से सीधी हुआ दबंग उप निरीक्षक का स्थानांतरण

सीधी।
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 1 जुलाई 2020 बुधवार कि शाम पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पश्चात राजेश पांडे उपनिरीक्षक जिला छतरपुर से जिला सीधी स्थानांतरित किया गया है। बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा श्री पांडे के बेहतर कार्यों को ध्यान में रखकर उक्त आदेश किया गया है।
बताया गया क्या श्री पांडे पूर्व में जमोड़ी थाना सीधी, रामपुर नैकिन थाना एवं कमर्जी थाना में रहते हुए अपराधियों के हौसले तोड़ने में सफलता हासिल किए थे ।🔴 *न्यूज़ अपडेट*♦️ *सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे सीधी रिटर्न**सिंघम के नाम से जाने जाते हैं सीधी में**संजीव मिश्रा। सीधी**सीधी जिले में पूर्व में पदस्थ रहे एवं सिंघम की छवि से विख्यात सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को कल राज्य शासन ने छतरपुर से पुनः सीधी के लिए स्थानांतरित कर दिया है। अतीत में वो सीधी से छतरपुर के लिए स्थानांतरित हुए थे और इस मर्तबा फिर से वो छतरपुर से वापस सीधी रिटर्न हुए हैं।**पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज 1 जुलाई बुधवार की शाम पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पश्चात राजेश पांडे उपनिरीक्षक को जिला छतरपुर से जिला सीधी स्थानांतरित किया गया है।**उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे अपने अतीत के सीधी जिले के कार्यकाल में थाना रामपुर नैकिन, थाना कमर्जी तथा थाना जमोड़ी में अपनी वर्किंग स्टाइल को लेकर एक युवा एवं कड़क मिजाज अफसर के रूप में जाने जाते हैं।**उनकी फिटनेस और काम करने के अलग अंदाज के कारण सीधी जिले में उन्हें सिंघम पुलिस ऑफिसर के रूप में ख्याति प्राप्त है।*
Similar Post You May Like
-
मध्य प्रदेश में सीएम का पद संभालते ही श्री यादव ने दिये कड़े निर्देश, हो तुरंत पालन
खुले में मांस बेचने पर हो तुरन्त कार्यवाही... सीएम मोहन यादव ने पहले दिन लिए ये बड़े फैसले सीधी। खुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है. हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज खोला जायेगा. कुल 52 कॉलेज खोले जाएंगे. आदतन अपराधियों के लिए गृह मंत्रालय को कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर उनकी जमानत निरस्त करना शुरू करें.
-
जिला मुख्यालय में सार्वजनिक आवागमन मार्ग प्रतिबंध
*यातायात एडवाइजरी* *कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तरफ एवं जमोड़ी से कलेक्ट्रेट तरफ आने जाने वाले समस्त वाहनों स्वामियों के लिए विशेष सूचना* कल दिनांक 16 नवंबर 2023 को संजय गांधी स्मृति कॉलेज स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे इस कारण काफी भीड़भाड़ रहेगी। आम जनमानस के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 16/11/2023 को कलेक्
-
शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर
शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर सीधी 03 जनवरी 2022 प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में उच्च विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की क
-
नई सरकार की पहली स्थानांतरण लिस्ट हुई जारी
MP में तबादलों का दौर शुरू... भोपाल-मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में से छिंदवाड़ा sp का ट्रांसफर और रीवा कमिश्नर का
-
नियम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं- जिला कलेक्टर
28 नवम्बर को जिले के 895114 मतदाता करेंगे मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार सीधी 26 नवम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 28 नवम्बर को जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जायेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदान दल दिनांक 27 नवम्बर को अपने निर्धारित मतदान के