मध्य प्रदेश में सीएम का पद संभालते ही श्री यादव ने दिये कड़े निर्देश, हो तुरंत पालन

1436 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2023 / 04:53:39 प्रशासनिक     

 खुले में मांस बेचने पर हो तुरन्त कार्यवाही... 

सीएम मोहन यादव ने पहले दिन लिए ये बड़े फैसले
 
सीधी।
 
खुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है. हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज खोला जायेगा. कुल 52 कॉलेज खोले जाएंगे. आदतन अपराधियों के लिए गृह मंत्रालय को कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर उनकी जमानत निरस्त करना शुरू करें.
 
 
आपको बता दें की सीधी जिले में जगह-जगह अवैध मांस की दुकाने खुली हुई है। जिनके द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जाती हैं । मध्य प्रदेश शासन के आदेशों को दरकिनार किया जाता है, वही फूड एंड सेफ्टी विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को धता बताया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि इनको ये सारी शक्तियां सिर्फ नगरपालिका के चंद कर्मचारी द्वारा दी जाती है जो महीने के ठेके  के बदले उन्हें खुले आम दूषित मांस बेचने की शक्ति प्रदान करती है। अब वही सीएम के कड़े निर्देशों के बाद इनमें भी भय का माहौल निर्मित हो चला है। 
 
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हो गए हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को ही मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहला आदेश दे दिया है. इस आदेश के तहत राज्य में लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है, साथ ही अगर वे तय डेसिबल से अधिक आवाज आएंगे तो इसे बैन किए गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कई अन्य आदेश भी दिए हैं. इनमें खुले में मांस बेचने को लेकर गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन, हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के फैसले के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने के भी आदेश दिए हैं. 
 
सीएम ने संभाला कार्यभारबता दें कि सीएम मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश में कार्यभार संभाल लिया है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. इसमें फैसला लिया गया है कि हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे. नियमों के खिलाफ खुले में चल रहे मांस या अंडे की दुकानों पर सख्ती की जाएगी.
कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिए गएखुले में मांस बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है. हर जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज खोला जायेगा. कुल 52 कॉलेज खोले जाएंगे. आदतन अपराधियों के लिए गृह मंत्रालय को कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर उनकी जमानत निरस्त करना शुरू करें. 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या की ओर जाने वाले मार्ग पर सरकार की तरफ से जगह-जगह रामभक्तों का स्वागत किया जायेगा.

Similar Post You May Like

  • जिला मुख्यालय में सार्वजनिक आवागमन मार्ग प्रतिबंध

    जिला मुख्यालय में सार्वजनिक आवागमन मार्ग प्रतिबंध

     *यातायात एडवाइजरी*   *कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तरफ एवं जमोड़ी से कलेक्ट्रेट तरफ आने जाने वाले समस्त वाहनों स्वामियों के लिए विशेष सूचना*   कल दिनांक 16 नवंबर 2023 को संजय गांधी स्मृति कॉलेज स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे इस कारण काफी भीड़भाड़ रहेगी। आम जनमानस के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 16/11/2023 को कलेक्

  • शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर

    शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर

     शासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को मिलेगा शेष 50 प्रतिशत एरियर सीधी 03 जनवरी  2022 प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में उच्च विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की क

  • पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, छतरपुर से सीधी हुआ दबंग उप निरीक्षक का स्थानांतरण

    पीएचक्यू से जारी हुआ आदेश, छतरपुर से सीधी हुआ दबंग उप निरीक्षक का स्थानांतरण

     सीधी। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा  1 जुलाई 2020 बुधवार कि शाम  पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पश्चात राजेश पांडे उपनिरीक्षक जिला छतरपुर से जिला सीधी स्थानांतरित किया गया है। बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा  श्री पांडे के बेहतर कार्यों को ध्यान में रखकर उक्त आदेश किया गया है। बताया गया क्या श्री पांडे  पूर्व में जमोड़ी थाना सीधी, रामपुर

  • नई सरकार  की पहली स्थानांतरण लिस्ट हुई जारी

    नई सरकार की पहली स्थानांतरण लिस्ट हुई जारी

     MP में तबादलों का दौर शुरू... भोपाल-मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में से छिंदवाड़ा sp का ट्रांसफर और रीवा कमिश्नर का

  • नियम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं- जिला कलेक्टर

    नियम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं- जिला कलेक्टर

      28 नवम्बर को जिले के 895114 मतदाता करेंगे मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार सीधी 26 नवम्बर 2018   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 28 नवम्बर को जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जायेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदान दल दिनांक 27 नवम्बर को अपने निर्धारित मतदान के

ताज़ा खबर