थाना कोतवाली प्रभारी राजेश पांडेय की कार्यवाही अबैध रेत परिवहन कर रहे माफियाओं पर कसा शिकंजा

683 By 7newsindia.in Tue, Jul 28th 2020 / 21:03:31 मध्य प्रदेश     

 

 
 
 
  पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत  के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंजूलता पटले व एसडीओपी  आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में* _थाना प्रभारी कोतवाली_ *उप निरीक्षक राजेश पांडेय  ने अवैध रेत कारोबारियों पर कसा शिकंजा , पकड़े एक लोडिंग वाहन 407, व एक ट्रैक्टर ट्राली* 
 
 आज दिनांक को ग्राम देवघटा में वाहन क्रमांक MP 53 G 0430 (407 लोडिंग वाहन)द्वारा सोन नदी से अवैध बालू चोरी करके बिक्री हेतु सीधी ले जाया जा रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार रावत मैं हमराह आरक्षक के मौके पर पहुंचकर चालक से रेत परिवहन के संबंध में वैद्य कागजात मांगने पर उसके पास उपलब्ध नहीं पाया गया , जिससे वाहन को मय बालू के 2 गवाहों के सामने जप्त कर कोतवाली लाया गया एवं अपराध क्रमांक 428/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं
आज ही के दिन मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम राजडिहा थाना कोतवाली सीधी में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर क्रमांक MP 53 AA 6522 सोन नदी से अवैध बालू चोरी करके बिक्री करने हेतु सीधी की ओर आ रहा है मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को आता हुआ देखकर ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को  रोककर वहां से भाग गया जिसे आसपास ढूंढने पर ना मिलने पर दो साक्ष्यों के समक्ष वाहन को जप्त कर थाने लाया गया एवं अपराध क्रमांक 427/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 _उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश पांडे सहायक उपनिरीक्षक डीके रावत, आर एस सोनवंशी , प्रधान आरक्षक- तिलक राज, आरक्षक - सुनील बागरी, धीरज द्विवेदी, आजाद खान व आलोक_ _त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।_

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर