विदाई समारोह: राष्ट्रपति ने कहा- अध्यादेश लाने से बचे सरकार
भारत के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर प्रणब मुखर्जी सोमवार को अपने उत्तराधिकारी राम नाथ कोविंद के लिये राष्ट्रपति भवन छोड़ेंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ।लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य देश के 13वें राष्ट्राध्यक्ष प्रणब मुखर्जी को विदाई देने एकत्र हुए। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कैबिनेट, विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। लोकसभा स्पीकर ने सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक पुस्तक मुखर्जी को भेंट की। समारोह में राष्ट्रपति ने कहा, ”अगर मैं यह दावा करूं कि मैं इस संसद की रचना हूं तो शायद इसे अशिष्टता नहीं समझा जाएगा। मुझे लोकतंत्र के इस मंदिर ने, इस संसद ने तैयार किया है। 22 जुलाई 1969 को पहला राज्यसभा सत्र अटेंड किया था। संसद में 37 साल का सफर 13वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद ख़त्म हुआ था, फिर भी जुड़ाव वैसा ही रहा। अगर मैं यह दावा करूं कि मैं इस संसद की रचना हूं तो शायद इसे अशिष्टता नहीं समझा जाएगा। संसद में पक्ष और विपक्ष में बैठते हुए मैंने समझा कि सवाल पूछना और उनसे जुड़ना कितना ज़रूरी है। जब संसद में किसी व्यवधान की वजह से कार्रवाई नहीं हो पाती तो लगता है कि देश के लोगों के साथ गलत हो रहा है। मैंने बहुत से बदलाव देखे, हाल ही में जीएसटी का लागू होना भी गरीबों को राहत देने की दिशा में बड़े कदम का उदाहरण है।”
राष्ट्रपति ने कहा, सरकार को कोई कानून लाने के लिए अध्यादेश के विकल्प से बचना चाहिए और सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए। संसद भवन के केंद्रीय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में राष्ट्रपति ने कहा, “मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि अध्यादेश का इस्तेमाल सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही करना चाहिए और वित्त मामलों में अध्यादेश का प्रावधान नहीं होना चाहिए।” 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हो रहे प्रणब मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि अध्यादेश का रास्ता सिर्फ ऐसे मामलों में चुनना चाहिए, जब विधेयक संसद में पेश किया जा चुका हो या संसद की किसी समिति ने उस पर चर्चा की हो। मुखर्जी ने कहा, “अगर कोई मुद्दा बेहद अहम लग रहा हो तो संबंधित समिति को परिस्थिति से अवगत कराना चाहिए और समिति से तय समयसीमा के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि अध्यादेश जारी किए जाने के छह महीने तक इसकी वैधता बनी रहती है और उसके बाद यह स्वत: रद्द हो जाता है। सरकार को इसके बाद या तो इसकी जगह कानून पारित करना होता है या फिर से अध्यादेश जारी करना होता है। देश की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार शत्रु संपत्ति अध्यादेश पांच बार ला चुकी है, क्योंकि विपक्ष को इसके कुछ प्रावधानों पर आपत्ति है।
Similar Post You May Like
-
जम्मू और कश्मीर का पहला 'आतंकवाद मुक्त' जिला बना बारामूला
सीधी . जम्मू कश्मीर स्थित बारामूला को आतंकी संगठन हिज्बुल का गढ़ माना जाता रहा हैण् अब भारतीय सेना और जम्मू.कश्मीर की पुलिस ने इस जिले को आतंकवाद मुक्त कर दिया हैण् बारामूला राज्य का पहला जिला घोषित किया गया है जहां अब कोई आतंकी नहीं हैण् बुधवार को ही बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थेण् मारे गए आतंकवादी लश्कर.ए.तैयबा से ज
-
आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर अब अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति, YSR कांग्रेस ने दिया नोटिस....
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने के मामले पर अब सियासत तेज़ होती जा रही है. इस मसले पर राज्य की दो प्रमुख पार्टियों, सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाइएसआर काæ
-
सिसोदिया बोले- 12वीं का पर्चा लीक होने की शिकायत मिली; CBSE का इनकार, पर FIR दर्ज कराई...
दिल्ली में वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12 के अकाउंटेंसी के पेपर की लीक होने की खबर है। सीबीएसई ने इससे इनकार किया, लेकिन साथ ह
-
मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से PM मोदी नाराज, केंद्र ने दिए राज्यों को सख्ती के निर्देश....
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा हुई. हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रध
-
श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा, 2 की मौत, 37 घर और 46 दुकानें जलाईं....
श्रीलंका के कैंडी शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पूरे देश में फैलने के कारण वहां 7 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है, अभी तक इस हिंसा में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थì
-
PNB fraud: जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं, वित्तीय संस्थाएं भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के करीब एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के पैसों की लूट को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कह&
-
गौर से देखिए दोनों फोटो को : भाजपा और आम आदमी पार्टी अपना अपना विकास बता रही है, विझापन में भीड़/समर्थक दोनों के साथ
क्या यह केवल संयोग है कि दो अलग-अलग विज्ञापनों में भीड़/समर्थक एक ही हैं, योजनाओ के विकास दिखाने को लेकर दिल्ली में लगे होर्डिंग, जिसमें आम आदमी पार्टी अपने विकास का प्रचार ê
-
दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम से ग़रीबों का नहीं कॉरपोरेट का भला होगा......
2018 के बजट को स्वास्थ्य सेवाओं के हिसाब से ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है, लेकिन आंकड़ों पर एक सरसरी निगाह डालने से भी यह साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य बजट के मामले में खुशी मनाने लाय
-
6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, पाकिस्तान में एक की मौत
बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भारतीय मौसम विभाग के अन
-
BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्मू-श्रीनगर तक महसूस हुआ असर
दिल्ली में जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए, लोग सड़कों पर आ गए। वहीं श्रीनगर में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके म