सिसोदिया बोले- 12वीं का पर्चा लीक होने की शिकायत मिली; CBSE का इनकार, पर FIR दर्ज कराई...

484 By 7newsindia.in Thu, Mar 15th 2018 / 17:57:06 राष्ट्रीय समाचार     
दिल्ली में वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12 के अकाउंटेंसी के पेपर की लीक होने की खबर है। सीबीएसई ने इससे इनकार किया, लेकिन साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर पेपर लीक होने का शक जताया। उन्होंने कहा, "मुझे पेपर लीक होने की शिकायतें मिली हैं। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। निश्चित रूप से जल्द ही कार्रवाई होगी, ताकि मेहनत करने वाले छात्रों को सीबीएसई की लापरवाही का खामियाजा न भुगतना पड़े।"

सीबीएसई ने पेपरलीक पर क्या कहा?
- सीबीएसई ने पेपर लीक होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। 
- बोर्ड ने कहा, "कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। सभी एग्जाम सेंटर्स में पेपर्स के बंडलों की सील सलामत थी। परीक्षाओं के दौरान कुछ शरारती तत्व वॉट्सएप और सोशल मीडिया के जरिये भ्रम फैला रहे हैं। इसके पीछे उनकी मंशा परीक्षा के माहौल को बिगाड़ने की है। ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया गया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।"

 

किस तरह सामने आई पेपर लीक होने की खबर?

 

- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मुझे आज 12वीं का अकाउंटेंसी का पर्चा लीक होने की खबर मिली। मैंने शिक्षा विभाग को जांच करने और सीबीएसई से शिकायत करने के निर्देश दिए हैं।"

 

एसएससी का पेपर लीक होने की हो रही है जांच

 

- हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं के पेपर भी लीक होने की बात सामने आई। आरोप है कि संयुक्त स्तर की दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा से पहले उसके प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हुए। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर