गणतंत्र दिवस Live: जश्न में डूबा देश, ASEAN देशों के प्रमुख समेत दुनिया देखेगी देश की ताकत

449 By 7newsindia.in Fri, Jan 26th 2018 / 09:37:04 राष्ट्रीय समाचार     

नई दिल्ली:आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजयी चौक पर हाई प्रोफाइल समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तिरंगा फहराएंगे तो वहीं देश के हर कोने में झंडे के नीचे वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद की गूंज सुनाई देगी।

 

राष्ट्रपति के साथ विजय चौक पर आसियान देशों के 10 नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति, तीनों सेना प्रमुख, प्रमुख विपक्षी दलों के लीडर समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान जांबाज सिपाही दुनिया को देश की सैन्य ताकत का ऐहसास कराएंगे। तो वहीं झाकियों से दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होगी।

आसियान देशों (थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं) के नेता शुक्रवार को देश के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

भारत के अभूतपूर्व राजनयिक पहल के तहत इस बार एक से ज्यादा देश के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं, इससे पहले गणतंत्र दिवस में केवल एक मुख्य अतिथि के शामिल होने का रिवाज रहा है।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से लेकर आसमान तक ऐसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर ना मार सके।

ख़ास बातें
  •  देश मना रहा है 69वां गणतंत्र दिवस, एक दूसरे को दे रहे हैं बधाई
  •  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद विजयी चौक पर फहराएंगे झंडा, आसियान देशों के 10 नेता हैं मुख्य अतिथि
  •  सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को दिल्ली में तैनात किया गया है

दिल्ली और शहर के सीमावर्ती इलाकों में हजारों सशस्त्र कर्मी पूरी सतर्कता के साथ गतिविधयों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है। राजपथ के आसपास में बहु-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। अर्द्धसैनिक और एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर