निगम में मटीरियल जांच लैब नहीं, क्वालिटी फेल होने के बाद दूसरे विभाग भी कर रहे इनकार
बिलासपुर । नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों की जांच से घबराए कई विभागों ने मटीरियल जांच से हाथ खड़े कर लिए हैं। नगर निगम में मटीरियल की जांच की व्यवस्था नहीं है। पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग से अब तक जांच कराई जाती थी। कई बार पीएमजीएसवाई की भी मदद ली गई। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता फेल होने के बाद जांच पर सवाल उठने लगे थे। खबर है कि इससे घबराए कुछ विभागों ने मटीरियल जांच करना बंद कर दिया है। मटीरियल लेकर जा रहे ठेकेदारों को कहा जा रहा है कि अपने ही विभाग का बोझ अधिक है। नगर निगम को मटीरियल जांच के लिए नई एजेंसी तलाशनी पड़ रही है। पालीटेक्निक में जांच की सुविधा है लेकिन सालों से यहां सैपल भेजना बंद कर दिया गया था। निगम ने अब फिर से पालीटेक्निक से जांच के लिए मदद मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि कोशिश है कि यही जांच हो जाए। पालीटेक्निक कालेज से बात नहीं बनी तो रायपुर, बिलासपुर से जांच करानी पड़ेगी। कई ठेकेदार बात कर रहे हैं। निगम में जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। यह ऐसी समस्या है जिससे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
सालाना तीन अरब का बजट लेकिन 10 लाख का लैब नहीं बना पाए, हर बार फंड नहीं मिलने का रोना
निगम द्वारा पिछले कई सालों से सेंट्रल लैब के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है लेकिन फंड नहीं मिलने के कारण इस पर अमल नहीं हो रहा है। निर्माण कार्यों में क्वालिटी की शिकायत को देखते हुए इसके लिए सालों से मांग की जा रही है। लैब तैयार होने से मटीरियल की जांच हो सकेगी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तीन अरब के इस साल के बजट में फिर से सेंट्रल लैब के लिए प्रावधान किया गया है। पिछले साल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मोबाइल वैन से कामों की जांच कराई गई थी।
अपनी सुविधा से रिपोर्ट ले आते हैं ठेकेदार अपनी सुविधा से रिपोर्ट ले आते हैं ठेकेदार
शिकायत रही है कि निगम में काम कर रहे कई ठेकेदार अपनी सुविधा से कहीं से भी रिपोर्ट ले आते हैं और बिल पास कर दिया जाता है। इससे निर्माण कार्यों की क्वालिटी नहीं सुधर रही है। पिछले सालों में बनी सड़कें इसी समस्या के कारण टूट चुकी है। निगम में लैब जरूरी है हालांकि अधिकारियों का कहना है कि थर्ड एजेंसी से जांच से निष्पक्षता बनी रहती है। एक ही साल अंबिकापुर सहित संभाग में निकायों में हुए कामों की जांच में 24 से अधिक काम फेल हुए हैं।
Similar Post You May Like
-
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
-
गेवरा रोड - पेन्ड्रा रोड में नई रेल लाइन के लिए काटे जायेंगे 460 हेक्टेयर जंगल
रायपुर | छत्तीसगढ़ में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण में 459.523 हेक्टेयर जंगल काटे जाएंगे। 135.3 किलोमीटर की इस रेल लाइन के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़
-
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, फैली दहशत
हादसे की सूचना पाकर मौके पर रवाना हुई जवानों की एक टुकड़ी रायपुर। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाते हुए 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार
-
लावारिस हालत में मिले पर्स को लौटाकर यातायात विभाग के एएसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
कोरबा | यातायात विभाग के एएसआई मालिक राम जांगड़े को ड्यूटी के दौरान भीड़भाड़ वाले निहारिका क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक पर्स लावारिस हालत में &
-
छत्तीसगढ़ : आरपीएफ में 13 अफसरों का तबादला
रायपुर | रेलवे सुरक्षा बल में 13 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरएस चौहान ने सूची जारी करते हुए रायपुर पोस्ट में लंबे समय से जमे रहे इंस्पेक्टë
-
छत्तीसगढ़ : परसा कोल.ब्लॉक में खनन को नहीं मिली पर्यावरणीय मंजूरी
रायपुर | केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले के हसदेव अरंड कोलफील्ड में प्रस्तावित परसा ओपनकॉस्ट माइनिंग प्रोजेक
-
ऐसा था खरीदी का पहले दिन, कई केंद्रों में भीगता रहा सैंकड़ों क्विंटल धान
रायपुर।प्रदेश में बुधवार से धान खरीदी शुरू हो गई। सरकार ने इस साल 70 लाख मिट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य तय किया है। 15.79 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ख