उद्यानिकी विभाग का कारनामा,लगाने थे सब्जियों के पौधे, लगा डाली धान की नर्सरी
बिलासपुर।दो साल पहले शहर में जिस वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना लाखों किसानों को महज 75 पैसे में सब्जियों व फलदार पौधा देने के लिए की गई थी, अब वहां नर्सरी की इतनी जगह खाली है कि धान लगा दिया गया है। करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से शुरू यूनिट में अभी तक टेक्निकल और मैकेनिकल स्टॉफ की भर्ती नहीं की जा सकी है। मंत्री के निरीक्षण के बाद उद्यान अधीक्षक से यूनिट का प्रभार छीन लिया गया पर इससे हालत नहीं सुधरी।
हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे सब्जी व फल-फूल उत्पादक राज्यों की तर्ज पर उद्यानिकी विभाग ने बिलासपुर के सरकंडा में दो साल पहले 5.86 करोड़ की लागत से बिग प्लग टाइप वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन यूनिट लगाई। रायपुर के करीब ग्राम बाना में दस साल पहले से ही यूनिट है लेकिन सितंबर 2015 को सरकंडा में यूनिट का उद्घाटन करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे बाना से भी अपग्रेड यूनिट बताया। ऑटोमेटिक यूनिट से हर माह बिलासपुर संभाग के किसानों के लिए 10 लाख तो एक वर्ष में एक करोड़ पौधे तैयार करने का दावा किया गया। किसान के बीज देने के महज 20 दिन बाद उसे 75 पैसे में पौधा देंगे। यह यूनिट बिलासपुर जिले के महज दो ब्लाकों के चंद किसानों तक सिमटकर रह गया है। यहां पौधे तैयार करने की तकनीक वैज्ञानिक है पर कोई एक्सपर्ट नहीं है। यह गैर प्रशिक्षित मजदूर व मालियों के भरोसे चल रहा है। नतीजा ये कि यहां जगह खाली न दिखे इसलिए धान की नर्सरी लगा दी गई है। जबकि धान उद्यानिकी का सब्जेक्ट नहीं है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और बिलासपुर के एग्रीकल्चर कॉलेज में धान पर कई रिसर्च हो रहे हैं। यूनिट में मामूली सुविधाएं तक नहीं है।
अधीक्षक के सस्पेंड होने का असर नहीं
जून में मंत्री अग्रवाल ने सीडलिंग यूनिट का निरीक्षण किया। वहां मशीन बंद होने पर वे भड़क गए। उन्होंने उप संचालक केके मिश्रा से स्थिति में सुधार लाने कहा। उन्होंने उद्यान अधीक्षक व यूनिट के प्रभारी एसके पांडेय को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। अधीक्षक के सस्पेंड होने के बाद व्यवस्था में सुधार होना था लेकिन अभी भी वहां स्थिति पहले जैसी ही है। फिलहाल स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है।
यूनिट लगाने का मकसद ही बदल गया
जानकारों के मुताबिक यूनिट में न तो मैकेनिकल स्टॉफ है और न ही टेक्निकल स्टॉफ। यह चतुर्थ वर्ग मालियों के भरोसे चल रहा है। बिजली कनेक्शन भी उद्यान विभाग के दफ्तर से लाया गया है जबकि वहां लगी हैवी मशीन को चलाने के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए था। हद तो ये है कि करोड़ों के यूनिट में फल, फूल और सब्जियों की बजाय धान की नर्सरी उगाई जा रही है। यानी मकसद ही बदल गया है। यह बड़ी गड़बड़ी है।
Similar Post You May Like
-
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
-
गेवरा रोड - पेन्ड्रा रोड में नई रेल लाइन के लिए काटे जायेंगे 460 हेक्टेयर जंगल
रायपुर | छत्तीसगढ़ में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण में 459.523 हेक्टेयर जंगल काटे जाएंगे। 135.3 किलोमीटर की इस रेल लाइन के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़
-
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, फैली दहशत
हादसे की सूचना पाकर मौके पर रवाना हुई जवानों की एक टुकड़ी रायपुर। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाते हुए 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार
-
लावारिस हालत में मिले पर्स को लौटाकर यातायात विभाग के एएसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
कोरबा | यातायात विभाग के एएसआई मालिक राम जांगड़े को ड्यूटी के दौरान भीड़भाड़ वाले निहारिका क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक पर्स लावारिस हालत में &
-
छत्तीसगढ़ : आरपीएफ में 13 अफसरों का तबादला
रायपुर | रेलवे सुरक्षा बल में 13 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरएस चौहान ने सूची जारी करते हुए रायपुर पोस्ट में लंबे समय से जमे रहे इंस्पेक्टë
-
छत्तीसगढ़ : परसा कोल.ब्लॉक में खनन को नहीं मिली पर्यावरणीय मंजूरी
रायपुर | केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले के हसदेव अरंड कोलफील्ड में प्रस्तावित परसा ओपनकॉस्ट माइनिंग प्रोजेक
-
ऐसा था खरीदी का पहले दिन, कई केंद्रों में भीगता रहा सैंकड़ों क्विंटल धान
रायपुर।प्रदेश में बुधवार से धान खरीदी शुरू हो गई। सरकार ने इस साल 70 लाख मिट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य तय किया है। 15.79 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ख