लोकसभा में कागज फेंकने पर स्पीकर ने 6 सांसदों को 5 दिन के लिए सस्पेंड किया
लोकसभा में सोमवार को बोफोर्स और गोरक्षकों की हिंसा के मुद्दे पर प्रश्न काल और शून्य काल में जमकर हंगामा हुुआ। हालात ये बन गए कि कांग्रेस सांसदों ने सदन में कागज उछाले। सत्ता पक्ष के सांसदों ने इसका विरोध किया। बाद में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने छह सांसद गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एमके राघवन को 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी।
शून्यकाल के दौरान कांग्रेस और विपक्ष के नेता गोरक्षकों की हिंसा के विरोध में वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तभी, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने बोफोर्स के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा- "एक इन्वेस्टिगेटर के हवाले से एक टीवी चैनल ने बताया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और स्वीडन के पूर्व पीएम ओलोफ पाल्मे के बीच लेनदेन हुआ था। ये कहना कि 30 साल पुराना मुद्दा है और इसे उखाड़ना सही नहीं है, गलत है। अगर इसे गलत तरीके से दफन कर दिया गया तो ये भूत-पिशाच बनकर पीछा करता रहेगा। बोफोर्स का जिन्न बोतल से बाहर गया है।" इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन में स्पीकर की तरफ पेपर उड़ाने लगे।
प्रश्नकाल के दौरान गोरक्षकों के मुद्दे पर हंगामा
विपक्षी सांसदों ने प्रश्न काल के दौरान गोरक्षकों की हिंसा और भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारने के मामले में हंगामा किया। इस पर कांग्रेस, टीएमसी और आरजेडी सांसद वेल में आ गए और प्रश्न काल को सस्पेंड करने और गोरक्षकों के मसले पर चर्चा की मांग करने लगे। सुमित्रा ने सांसदों की मांग को खारिज कर उनसे अपनी जगह पर बैठने को कहा। सुमित्रा ने कहा, "चर्चा बंद नहीं होगी। प्रश्न काल को भी रोका नहीं जाएगा। ये कोई तरीका नहीं है। मैं किसी मुद्दे के लिए चर्चा नहीं रोकूंगी। अगर कोई चर्चा होगी तो वो प्रश्न काल के बाद होगी।"
क्या बोले खड़गे?
कांग्रेस के लोकसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहा- "प्रधानमंत्री जी ने तीन बार ये कहा कि गोरक्षक गुंडे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।" इस बीच अपोजिशन के मेंबर्स ने 'गोरक्षा के नाम पर हत्या बंद करो, खून खराबा बंद करो', 'देश को तोड़ने नहीं देंगे' के नारे लगाए। इस बीच हंगामा बढ़ जाता है। सुमित्रा दो तीन बार सांसदों को चुप कराने की कोशिश कराती हैं। वे सत्ता पक्ष के सांसदों से कहती हैं कि आप लोग तो शांति से बैठिए। तभी कांग्रेस समेत विपक्ष के सांसद वेल में स्पीकर की टेबल के पास पहुंच गए।
सरकार ने कहा- ऐसे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो
पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार ने कहा- "कांग्रेस सांसदों के इस बर्ताव की निंदा की जानी चाहिए। सुमित्रा महाजन को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।" "पूरा हिंदुस्तान गाय को गोमाता मानता है और गोमाता की गोरक्षा होनी चाहिए। यह पूरे देश का मत है। इस बीच यदि कोई इसके नाम पर कानून अपने हाथ में लेता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।" "गृह मंत्रालय 2016 में सभी प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर चुका है। जिस प्रदेश में ऐसी घटना होती है तो उस प्रदेश की सरकार को वहां के अराजक तत्वों से निपटना चाहिए।" अनंत कुमार ने स्पीकर और सदन का सम्मान नहीं करने के लिए के. सुरेश का नाम लिया। कहा कि ऐसे मेंबर्स का सदन से निलंबन कर देना चाहिए।
रिपब्लिक टीवी की इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी में क्या खुलासा हुआ?
रिपब्लिक टीवी ने पूर्व चीफ इन्वेस्टिगेटर से बातचीत के टेप रिलीज किए हैं। ये इन्वेस्टिगेटर हैं स्टेन लिंडस्टॉर्म। लिंडस्टॉर्म स्वीडन इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के चीफ थे और बोफोर्स घोटाले में चीफ इन्वेस्टिगेटर थे। स्वीडिश रेडियो ने तब स्टेन का इंटरव्यू किया था। स्टेन के पास 350 डॉक्युमेंट्स थे। इनमें बैंक्स को दलाली के पेमेंट के इंस्ट्रक्शंस, हैंडरिटन नोट्स, मिनिट्स ऑफ मीटिंग्स और बोफोर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन अर्ब्डो की डायरी शामिल थी। बोफोर्स घोटाले में 31 साल बाद रिपब्लिक टीवी की इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी में स्वीडन के पूर्व चीफ इन्वेस्टिगेटर ने तीन दावे किए हैं। पहला- ''राजीव गांधी बोफोर्स डील में गैरकानूनी तरीके से हो रहे पेमेंट्स के बारे में जानते थे।'' दूसरा- ''राजीव गांधी ने स्वीडिश पीएम से एक फ्लाइट में पेमेंट्स के बारे में चर्चा की थी।'' तीसरा- ''राजीव चाहते थे कि बोफार्स डील के बदले स्वीडिश पीएम भी फंड्स रिसीव करें।''
क्या था बोफोर्स घोटाला?
बोफोर्स तोप घोटाले को आजाद भारत के बाद सबसे बड़ा मल्टीनेशनल स्कैम माना जाता है। 1986 में हथियार बनाने वाली स्वीडन की कंपनी बोफोर्स ने भारतीय सेना को 155mm की 400 तोपें सप्लाई करने का सौदा किया था। यह डील 1.3 अरब डाॅलर (डॉलर के मौजूदा रेट से करीब 8380 करोड़ रुपए) की थी। 1987 में यह बात सामने आई थी कि यह डील हासिल करने के लिए भारत में 64 करोड़ रुपए दलाली दी गई। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। स्वीडिश रेडियो ने सबसे पहले 16 अप्रैल 1987 में दलाली का खुलासा किया। इसे ही बोफोर्स घोटाला या बोफोर्स कांड के नाम से जाना जाता है। इसी घोटाले के चलते 1989 में राजीव गांधी की सरकार गिर गई थी। ओलोफ पाल्मे की बाद में हत्या हो गई थी।
Similar Post You May Like
-
जम्मू और कश्मीर का पहला 'आतंकवाद मुक्त' जिला बना बारामूला
सीधी . जम्मू कश्मीर स्थित बारामूला को आतंकी संगठन हिज्बुल का गढ़ माना जाता रहा हैण् अब भारतीय सेना और जम्मू.कश्मीर की पुलिस ने इस जिले को आतंकवाद मुक्त कर दिया हैण् बारामूला राज्य का पहला जिला घोषित किया गया है जहां अब कोई आतंकी नहीं हैण् बुधवार को ही बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थेण् मारे गए आतंकवादी लश्कर.ए.तैयबा से ज
-
आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर अब अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति, YSR कांग्रेस ने दिया नोटिस....
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने के मामले पर अब सियासत तेज़ होती जा रही है. इस मसले पर राज्य की दो प्रमुख पार्टियों, सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाइएसआर काæ
-
सिसोदिया बोले- 12वीं का पर्चा लीक होने की शिकायत मिली; CBSE का इनकार, पर FIR दर्ज कराई...
दिल्ली में वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12 के अकाउंटेंसी के पेपर की लीक होने की खबर है। सीबीएसई ने इससे इनकार किया, लेकिन साथ ह
-
मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से PM मोदी नाराज, केंद्र ने दिए राज्यों को सख्ती के निर्देश....
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा हुई. हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रध
-
श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा, 2 की मौत, 37 घर और 46 दुकानें जलाईं....
श्रीलंका के कैंडी शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पूरे देश में फैलने के कारण वहां 7 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है, अभी तक इस हिंसा में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थì
-
PNB fraud: जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं, वित्तीय संस्थाएं भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के करीब एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के पैसों की लूट को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कह&
-
गौर से देखिए दोनों फोटो को : भाजपा और आम आदमी पार्टी अपना अपना विकास बता रही है, विझापन में भीड़/समर्थक दोनों के साथ
क्या यह केवल संयोग है कि दो अलग-अलग विज्ञापनों में भीड़/समर्थक एक ही हैं, योजनाओ के विकास दिखाने को लेकर दिल्ली में लगे होर्डिंग, जिसमें आम आदमी पार्टी अपने विकास का प्रचार ê
-
दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम से ग़रीबों का नहीं कॉरपोरेट का भला होगा......
2018 के बजट को स्वास्थ्य सेवाओं के हिसाब से ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है, लेकिन आंकड़ों पर एक सरसरी निगाह डालने से भी यह साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य बजट के मामले में खुशी मनाने लाय
-
6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, पाकिस्तान में एक की मौत
बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भारतीय मौसम विभाग के अन
-
BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्मू-श्रीनगर तक महसूस हुआ असर
दिल्ली में जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए, लोग सड़कों पर आ गए। वहीं श्रीनगर में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके म