कश्मीर में अलगाववादी नेताओं पर सख्ती, टेरर फंडिंग केस में गिलानी के दामाद समेत 7 गिरफ्तार

361 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:16:43 राष्ट्रीय समाचार     

श्रीनगर/नई दिल्ली | एनआईए ने टेरर फंडिंग केस में कश्मीर के 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, अयाज अकबर, टी सैफुल्लाह, मेराज कलवल और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं। अल्ताफ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के दामाद हैं। इसी साल मई के अाखिर में ये खबर सामने आई थी कि तीन अलगाववादी नेताओं ने पूछताछ में ये बताया है कि उन्हें पाक से फंड मिलता है। 
एनआईए ने स्कूल जलाने और पत्थर बरसाने के सबूत जुटाए 
अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि उन्हें स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसी हरकतों के लिए लश्कर से पैसा मिलता है। घाटी में सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और आईएसआई दोनों से फंडिंग होती है। एनआईए ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ सबूत जुटाए हैं। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर