बाढ़ से बुरा हाल: गुजरात में 75 की मौत, राजस्थान-महाराष्ट्र में भी हालात खराब

370 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:45:30 राष्ट्रीय समाचार     

नॉर्थ गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिले में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। राज्य में अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, 900 जानवर भी मारे गए हैं। राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को बाढ़ में एक जीप के बह जाने से उसमें सवार एक महिला और उसकी बेटी मौत हो गई। राज्य के जालौर, पाली और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई है। माउंट आबू में 32 इंच तक बारिश हुई है, यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।महाराष्ट्र के नासिक में तेज बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है। यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है। उधर, रविवार रात भारी बारिश होने से वेस्ट बंगाल में भी कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक नॉर्थ गुजरात में ज्यादा बारिश से बाढ़ के हालात हैं। बीते 24 घंटे में 16 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है। 10 जगहों पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सोमवार को बाढ़ में फंसे 460 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। जबकि बनासकांठा, पाटन और गांधीनगर के कालोल और मानसा के करीब 2200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। राज्य में अब तक 7000 लोग शिफ्ट किए गए हैं। सैकड़ों लोग अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। 100 गांवों का संपर्क कट गया है। 19 स्टेट हाईवे समेत 121 रूट्स पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। रेल सर्विस पूरी तरह ठप हो गई है। अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी के बीच गुजरात सरकार ने अपने 2 अहम प्रोग्राम टाल दिए हैं। सरदार सरोवर बांध पर गेट लगने की खुशी में 27 जुलाई से प्रपोज्ड नर्मदा महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। अहमदाबाद को यूनेस्को की तरफ से वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित करने के चलते एक अगस्त से होने वाला प्रोग्राम अब 6 अगस्त से शुरू होगा।

बनासकांठा में कई जगहों पर 6 से 7 फुट पानी

बनासकांठा जिले के धानेरा शहर में रेल नदी का पानी घुस जाने से मार्केट यार्ड और बस स्टेशन समेत कई जगहें पानी में डूब गई हैं। कई जगहों पर छह से सात फुट तक पानी भर गया है। बनास नदी के ऊफनाने और दियोदर डैम और सिपू डैम के छलकाव के करीब पहुंचने से भी आसपास के कई इलाके डूब गए हैं। मार्केट यार्ड में पानी भर जाने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका हैं। जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

अहमदाबाद में मकान ढहा, 1 की मौत-4 जख्मी

अहमदाबाद शहर में भी दो दिन से जारी वर्षा के चलते सोमवार को स्कूलों को बंद कर दिया गया। शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है। पुराने शहर के फताशा पोल इलाके में बारिश के बीच सोमवार तड़के एक मकान ढह गया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और 3 बच्चे जख्मी हो गए। राजस्थान से भी आ रहा पानी, इसलिए स्थिति बिगड़ी: सीएम रुपाणी गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने स्थिति के मद्देनजर सोमवार को एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राजस्थान से बनास और अन्य नदियों का तेज पानी आ रहा है। बनास-बालाराम -अजुर्न एवं रेल नामक नदियां उफान पर हैं। इसके अलावा बनासकांठा और पाटन जिलों में 14 इंच तक बारिश होने के चलते ऐसी स्थिति बनी है।

राजस्थान के 3 जिलों की हालत चिंताजनक

राजस्थान के जालौर, पाली और सिरोही जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिससे यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आर्मी और एयरफोर्स बचाव में जुटी हैं। लगातार बारिश होने से रोड और रेल नेटवर्क पर काफी असर पड़ा है। राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रिलीफ मिनिस्टर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इन तीन जिलों की हालत चिंताजनक है। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 65 mm, बाड़मेर में 40.4 और दाबोक में 33.1 mm बारिश हुई है। जोधपुर, बाड़मेर, पाली और जालोर में बारिश नहीं थमने के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

महाराष्ट्र में गोदावरी उफान पर, रामकुंड डूबा

नासिक में लगातार बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है। एडमिनिस्ट्रेशन ने यहां हाई अलर्ट जारी किया है। गोदावरी के किनारे बसा रामकुंड इलाका मंदिरों समेत डूब गया है। नासिक के कैचमेंट एरिया में शुक्रवार से ही बारिश जारी है। जिले में शनिवार से रविवार तक 284.2 mm बारिश हुई। यहां का गंगापुर डैम 80% भर गया है। गंगापुर और दरना डैम से कई क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कोल्हापुर में भी भारी बारिश के चलते कासारी नदी में बाढ़ आ गई है। राज्य के आंबेवाडी गांव के पास एक कार पानी में बह गई। हालांकि कार सवार वक्त रहते उतर गए थे।

बंगाल में भी बाढ़ जैसे हालात

वेस्ट बंगाल के कई जिलों में रविवार को रात भर बारिश होने के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऑफिशियल्स ने बताया कि हावड़ा के 30 से ज्यादा वार्डों और कोलकाता के 10 वार्डों में पानी भर गया है। वेस्ट मिदनापुर की शैलाबती समेत कई नदियों में पानी रविवार को डेंजर लेवल से ऊपर पहुंच गया था, लेकिन अब वह नीचे जा रहा है। बर्दवान के आसनसोल, हुगली के बैद्ययाबती और वेस्ट-ईस्ट मिदनापुर में लगातार बारिश से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। 

कोलकाता में सोमवार सुबह करीब 83 mm बारिश हुई।

उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक उत्तराखंड में कई जगहों खासकर कुमायूं रीजन में अगले 2 दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अभी  तक हल्की से मध्यम बारिश हुई है। देहरादून में बादल छाए रहेंगे, बारिश भी हो सकती है।

बिहार में 7 नदियों का वाटर लेवल बढ़ा

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते बिहार में गंगा समेत 7 नदियों का वाटर लेवल कई जगहों पर लगातार बढ़ रहा है। कोसी भी एक जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सेंट्रल वाटर कमीशन के मुताबिक गंगा बक्सर में, सोन रोहतास के इंद्रपुरी में, पुनपुन पटना के श्रीपालपुर में, गंडक मोतिहारी के 

चटिया, गोपालगंज के डुमरियाघाट और मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में, बागमती दरभंगा के हायाघाट में, अधवारा समूह दरभंगा के एकमीघाट में जबकि कोसी का वाटर लेवल सुपौल के बसुआ, खगड़िया के बलतारा में बढ़ रहा है।

चंडीगढ़ में हल्की, हिमाचल में भारी बारिश

चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक पंजाब में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटों में और हरियाणा में अगले 72 घंटों में बारिश के आसार हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। अगले छह दिनों तक यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश

मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में बारिश जारी है। भोपाल में सोमवार को भी रिमझिम बारिश हुई। इंदौर, उज्जैन और सागर संभागों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक नीमच, मंदसौर, गुना, श्योपुर, रतलाम, उज्जैन, आगर, राजगढ़, झाबुआ और आलीराजपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली-यूपी फिर झमाझम

साउथ-वेस्ट मानसून के एक्टिव होने से दिल्ली और उत्तरप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। उप्र के मिर्जापुर, इलाहाबाद, रामनगर, सीतापुर, फैजाबाद, शिकोहाबाद, बहराइच और सिकंदरा समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश जारी है। पूर्वी उप्र के कई हिस्सों में मंगलवार को जोरदार बारिश होने का अनुमान है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर