कोविंद ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि, शपथ लेने प्रणब के साथ पहुंचेंगे संसद भवन

277 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 08:58:41 राष्ट्रीय समाचार     

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ लेंगे। शपथ से पहले उन्होंने महात्मा गांधी को उनके समाधिस्थल राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.15 पर संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में होगा। रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले थे। यह 44 साल में किसी राष्ट्रपति को मिला सबसे कम वोट शेयर है। खास बात ये भी है कि इस वक्त बीजेपी 33 साल पहले की कांग्रेस जैसी स्थिति में है। इस बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बीजेपी के होंगे। लोकसभा में बहुमत भी है। और 17 राज्यों में सरकार भी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर