नीतीश कुमार तो भारी भस्मासुर निकले, वे हत्या के मुजरिम हैं: लालू

639 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 11:04:44 बिहार     

महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस और जेडीयू) से बाहर होने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी के सपोर्ट से सरकार बनाई। उन्हें गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने छठी बार सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नीतीश के इस फैसले से बिहार के गांव-गांव के लोग नाराज हैं। वे अवसरवादी, ढोंगी और भस्मासुर हैं। लालू ने दोबारा आरोप लगाया कि ये जीरो टॉलरेंस सीएम और बेदाग बाबू नीतीश कुमार सीताराम सिंह की हत्या के आरोपी हैं। उधर, शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में गठबंधन तोड़ने का फैसला किया। मैंने न्याय के साथ विकास को तरजीह दी है। जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उसके लिए आभारी हूं। 

भाजपा-आरएसएस के लोग माफी मांग-मांगकर इमरजेंसी में छूटे

लालू प्रसाद ने कहा- "इमरजेंसी के वक्त बिहार में मीसा के तहत बंदी सभी लोग छूट गए। भाजपा-आरएसएस के लोग माफी मांग-मांगकर इमरजेंसी में छूटे थे। यहीं से बिहार में परिवर्तन हुआ। मोदी ने अच्छे दिन का झांसा देकर स्विस बैंक से कालाधन वापस लाकर हर खाते में 15-15 लाख जमा कराने का ढोंग रचा था। जनता को यह याद रखना चाहिए कि मोदी ने कितना बेवकूफ बनाया।

''एक-एक दिन में हमने 15-15 रैली की। लाखों-लाख आते थे। पिछड़ा वर्ग और खासकर मायावतीजी की बिरदारी के दलित लोग हमें सुनने आते थे। नरेंद्र मोदी below belt बात करते थे। गोमांस का सवाल उठाया। ये तक कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए में दोष है। हम तो 15-20 साल से मुकदमे ही मुकदमे लड़ रहे हैं। हमें लोअर कोर्ट ने जो दोषी ठहराया, उसमें नीतीश कुमार का भारी योगदान है। आनन-फानन में हमें सजा कराई गई। नीतीश कुमार और बीजेपी का जयघोष हो गया था।''

नीतीश ने ढोंग किया

लालू ने कहा- ''नीतीश कुमार ने इतना बड़ा ढोंग किया कि कम्युनल फोर्सेस के साथ हम समझौता नहीं करेंगे। नीतीश कुमार ऐसा जीव है कि क्या कहें। हमको यहां से सजा हुई। रांची की जेल में गए। जमानत मिली। नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया। एक नेता ने कहा कि नीतीश ज्यादा काम करोगे तो छाती तोड़ देंगे। तो मैंने कहा था कि तुम क्या छाती तोड़ेगे। पता नहीं है कि नीतीश के बगल में लालू बैठा है?''

अवसरवादी नेता हैं नीतीश'

लालू ने बताया- ''नीतीश ने विधानसभा में कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊंगा। नीतीश कुमार को छोटा भाई मानकर टीका लगाया। मेरे मन में खोट और बेमानी और लालच होता तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाता। यही सवाल उठता था कि लालू नहीं मानेगा। नीतीश को सीएम नहीं बनाएगा। जैसे थंब इम्प्रेशन दिया जाता है, वैसे हमने कहा कि नीतीश ही सीएम रहेगा।''

...लेकिन ये तो भस्मासुर निकला

लालू ने कहा- ''दारू (शराबबंदी) का भी ढोंग किया है। दारू की चारों तरफ से होम डिलिवरी हो रही है बिहार में। हमने कोई दखलंदाजी नहीं की थी। हमारा लड़का डिप्टी सीएम था। वह कौन बड़ा घपला किया बताइए? ये लड़का ग्रूम कर रहा था। हमसे अच्छी भाषा में बात करता है तेजस्वी। मेरे घर पर सीढ़ी के नीचे राबड़ी के सामने... कहा था कि हम तो बूढ़े गए। ये ही सब लड़का नेतृत्व करेगा। मेरी इच्छा नहीं थी। मैं बहुत सारी व्यक्तिगत बातें भी जानता हूं। बताना अच्छा नहीं लगता। हमने भोले शंकर बाबा की तरह कहा कि जाओ, राज करो। लेकिन ये तो भस्मासुर निकला।''

नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर ईडी-सीबीअाई के छापे पड़वाए

लालू ने कहा- ''मैं नीतीश पर आरोप लगाता हूं कि उन्होंने भाजपा से मिलकर ईडी-सीबीअाई के छापे पड़वाए। सुशील मोदी को फिक्स किया कि पब्लिक परसेप्शन बनाओ लालू के खिलाफ। वे अमित शाह से मिलते रहे। ये सब टाइमिंग फिक्स था। कोई भी सगा-संबंधी होता है तो संकट के समय साथ खड़ा होता है। ये तो फोन भी नहीं किया। हम रांची में थे। और कहा गया कि लालू के ठिकानों पर इनकम टैक्स, सीबीआई का छापा। हम पूछते रहे कि कहां-कहां छापा? क्या मिला ये तो बताना था, नहीं किया गया।''

देश के मीडिया के सुपर एडिटर हैं अमित शाह

''मीडिया के कुछ लोग, जिन्हें हम अच्छा आदमी समझते थे, वे भी सुपारी ले लिए हैं। संसार में अमेरिका सबसे बड़ा डेमोक्रेटिक कंट्री है। वहां देखो। ट्रम्प के खिलाफ, प्रेसिडेंट के खिलाफ सारा मीडिया लड़ रहा है। अपने देश में भारतीय मीडिया अपोजिशन से लड़ रहा है। सुपर एडिटर हैं अमित शाह। वे ही एजेंडा फिक्स करते हैं।''

''हमने कहा कि नीतीश हम जा रहे हैं तीन दिन के लिए। यहां आकर बेंच पर बैठना पड़ता है। तो हमने पूछा कि आखिर क्या बात है? तो बोले कि हमने तो कोई इस्तीफा नहीं मांगा। फोन पर भी यही कहा कि इस्तीफा नहीं मांगा। मीडिया चलाता है ये सब बातें, हम ध्यान नहीं देते। अब क्या हुआ? ''

सब-कुछ फिक्स था

''ये बीजेपी-आरएसएस का फिक्स मैच हुआ। परिणति कल हुई। दिन में बीजेपी की मीटिंग। फिर नीतीश का इस्तीफा। गवर्नर को बुला लिया। तब हमारा कान खड़ा हुआ कि दाल में काला जरूर है। अाज 11 बजे हमें टाइम दिया था। सीबीआई ने केस किया या नहीं किया, वो बुलाएगी तो ही जवाब देंगे। उदीयमान यूथ तेजस्वी पर जबर्दस्ती दबाव डालकर और टॉर्चर करके जांच में दखलंदाजी की गई। हमसे कह रहे हैं कि सफाई दो। क्यों दें? तुम सीबीआई डायरेक्टर हो?''

सुशील मोदी फिर स्टेफनी बन गया

लालू ने कहा- ''कह रहे थे कि कफन में छेद नहीं होता। आपके कफन में तो झोला है। संघ रहित बात करते थे। तुम रिजाइन किए तो क्या तेजस्वी भी खत्म हो गया? आरजेडी और कांग्रेस विधायकों की जल्दी मीटिंग बुलाओ और नया नेता चुन लो। पहले जो स्टेफनी था नीतीश कुमार का, ये सुशील मोदी फिर स्टेफनी बन गया।''

हमारी लड़ाई जारी रहेगी, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

लालू ने कहा- "हम दावा करना चाहते थे तो हमें 11 बजे का टाइम दे दिया। परंपरा थी कि सबसे बड़े दल को न्योता मिलेगा। हम हाउस में बहुमत साबित करते। नहीं करते तो आप दूसरे को बुलाते। वो भी नहीं करता तो राष्ट्रपति शासन लगाते, लेकिन आनन-फानन में 10 बजे शपथ दिलवा दी। विधायकों को 1 अणे मार्ग पर बंद करके रखा। ये wrongful confinement था। हमारी लड़ाई बढ़ेगी। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। राम जेठमलानीजी से बात करेंगे।''

सीताराम सिंह की हत्या के आरोपी हैं बेदाग बाबू नीतीश कुमार

लालू ने दोबारा आरोप लगाया, ''सीताराम सिंह की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार पर आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 समेत कई धाराएं लगी थीं। लोअर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया तो ये लोग हाईकोर्ट में गए। उन्होंने लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी। संज्ञान पर तो स्टे नहीं लग सकता। ये जीरो टॉलरेंस सीएम और बेदाग बाबू नीतीश कुमार सीताराम सिंह की हत्या के आरोपी हैं। आईपीसी की धारा 302 में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और फांसी की सजा होती है।''

नीतीश ने कहा- राहुल को बाद में जवाब देंगे

नीतीश कुमार ने कहा- " मैंने अभी तक बिहार के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। राहुल गांधी द्वारा स्वार्थ के चलते गठबंधन तोड़ने के आरोप लगाए जाने संबंधी प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि समय आने दीजिए उन्हें ठीक से जवाब दूंगा।"

"कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने बिहार में एंटी कम्युनल ताकत को मेन्डेट दिया था। नीतीश ने पर्सनल पॉलिटिक्स के चलते जनता को धोखा दिया है। मुझे 3-4 माह पहले से पता था कि क्या प्लानिंग चल रही है। राजनीति में आदमी को पता चल जाता है कि किसके दिमाग में क्या चल रहा है। भारत की राजनीति के साथ यही परेशानी है। यहां अपने स्वार्थ के लिए आदमी कुछ भी कर जाता है।"

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बिहार के विकास और समृद्धि के लिए साथ काम करने और आगे बढ़ने के लिए बधाई दी है।

अखिलेश ने गीत पोस्ट कर कसा तंज

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सपा नेता अखिलेश यादव ने गीत ट्विट कर तंज कसा है। उन्होंने ट्विट किया कि "ना ना करते, प्यार तुम्ही से कर बैठे। करना था इनकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे।"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर