बाढ़ का तांडव- बिहार में अब तक 482 और उत्तर प्रदेश में 101 लोगों की मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 42 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 482 हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश में पांच व्यक्तियों की जान गई है जिससे सबसे बड़े प्रदेश में सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और पश्चिम बंगाल के सैलाब से प्रभावित छह जिलों के अधिकतर इलाकों से बाढ़ का पानी कम हुआ है.
अधिकारियों ने कहा कि बिहार के 19 जिलों के 1.71 करोड़ लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाढ़ से 187 खंड और 2,371 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. 222 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां 1.44 लाख लोगों ने शरण ली है.
बचाव और राहत अभियानों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 28 टीमें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 16 टीमें और सेना के 630 कर्मी हिस्सा ले रहे हैं.
अररिया में 95 लोगों की मौत हुई है जबकि सीतामढ़ी (46), पूर्णिया (44), कतिहार (40), पश्चिम चम्परण (36), पूर्वी चम्पारण (32), दरभंगा (30), मधुबनी (28), माधेपुरा (25), किशनगंज (24) गोपालगंज (20) सुपौल (16), सारण (13), मुजफ्फरपुर (9) सहरसा (8) खगड़िया (8), शिवहर (6) और समस्तीपुर (2) में मौतें हुई है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी घटा है जिसके बाद कई लोग अपने घरों को लौटे.
उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियानों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 28 टीमें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 16 टीमें और सेना के 630 कर्मी हिस्सा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम चम्पारण जिले, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्से के एक या दो स्थानों पर कल भारी बारिश का अनुमान जताया है.
राहत आयुक्त के दफ्तर में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सैलाब से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. इसने कहा कि चार लोगों की मौत गोरखपुर जिले में हुई है जबकि एक व्यक्ति की जान लखीमपुर खीरी में गई है. बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या 24 से घट कर 14 हो गई है और 3,128 गांव सैलाब से प्रभावित हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि असम में आज बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ हालांकि राज्य के छह जिलों के 1.6 लाख से ज्यादा लोग सैलाब से अब भी प्रभावित हैं. असम में तीसरी बार आई बाढ़ में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि राज्य में बाढ़ संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 157 है.
Similar Post You May Like
-
सर्द सुबह प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में आग भड़की, 6 बोगियां जलीं
पटना। पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन के छह डिब्बों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दूर-दूर तक लपटें दिख रही थीं। आग लगने से छह डिब्बे धू-धूकर जलने लगे जिससे अफरातफरी म
-
www.7newsindia.com (न्यूज पोर्टल) को बिहार राज्य में जिला स्तर पर संवाददाता चाहिये...
www.7newsindia.com (न्यूज पोर्टल) को बिहार राज्य में जिला स्तर पर संवाददाता चाहिये... 1 अररिया, 2 अरवल, 3 औरंगाबाद, 4 बांका, 5 बेगूसराय, 6 भाभुआ, 7 भागलपुर, 8 बक्सर, 9 भोजपुर, 10 दरभंगा, 11 पूर्वी चंपारण मोती
-
गधे को डीएम और एसपी का नेम प्लेट पहनाकर थियेटर वालों ने किया प्रदर्शन
सारण. सोनपुर मेला में आए थियेटर मालिकों को लोकल प्रशासन ने गुरुवार शाम को लाइसेंस दिया। इससे पहले थियेटर मालिक मेला में विरोध प्रदर्शन करते रहे। थियेटर वालों ने दो गधे के &
-
'नीतीश सरकार' के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, फ्लोर टेस्ट में मिले थे 131 वोट
नीतीश सरकार पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पटना हाईकोर्ट के वकील दिनेश खुर्पीवाला ने जनहित याचिका दायर की है। पिटीशन में कहा गया है कि नीतीश की नई सरकार बनवा
-
नीतीश कुमार तो भारी भस्मासुर निकले, वे हत्या के मुजरिम हैं: लालू
महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस और जेडीयू) से बाहर होने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी के सपोर्ट से सरकार बनाई। उन्हें गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने छठी बार सीएम पद की श
-
बिहार : लालू के मंत्री ने CBI को मोदी सरकार का कुत्ता बताया
लालू प्रसाद यादव परिवार के खिलाफ हुई CBI की छापामारी से नाराज बिहार के मंत्री एवं आरजेडी नेता प्रो. चंद्रशेखर ने सीबीआई को केंद्र की मोदी सरकार का कुत्ता बताया है। उन्होंने ë