'नीतीश सरकार' के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, फ्लोर टेस्ट में मिले थे 131 वोट

446 By 7newsindia.in Mon, Jul 31st 2017 / 06:27:24 बिहार     

नीतीश सरकार पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पटना हाईकोर्ट के वकील दिनेश खुर्पीवाला ने जनहित याचिका दायर की है। पिटीशन में कहा गया है कि नीतीश की नई सरकार बनवाने में गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने संविधान के निर्देशों का सही तरह से पालन नहीं किया। इससे पहले शुक्रवार को JDU-BJP अलायंस ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया। NDA को 131 वोट हासिल हुए और RJD-कांग्रेस अलायंस को 108 वोट मिले। BJP-JDU को जीत के लिए 243 विधायकों में से 122 मेंबर्स का सपोर्ट चाहिए था।नीतीश कैबिनेट का शनिवार को विस्तार हुआ।

नीतीश सरकार पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, फ्लोर टेस्ट में मिले थे 131 वोट, national news in hindi, national news

केसरीनाथ त्रिपाठी ने जेडीयू के 14, बीजेपी के 11 और एलजेपी एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस तरह कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली। बीजेपी के मंगल पांडे को भी शपथ लेना था, लेकिन वे पहुंच नहीं पाए। बता दें कि महागंठबधन (आरजेडी-कांग्रेस और जेडीयू) से अलग होने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने सीएम पद की छठी बार शपथ ली थी। वहीं, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी को नई सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने भी नीतीश के साथ शपथ ली थी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर