व्यापमं घोटाले के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

496 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 11:18:37 कानून-अपराध     

मुरैना । बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में बुधवार को 47वीं मौत हुई। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में आरोपी छात्र प्रवीण यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसके घर में पंखे से लटका शव मिला। गुरुवार को उसकी जबलपुर की विशेष कोर्ट में पेशी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

       पुलिस के मुताबिक मप्र में मुरैना जिले के गांव महराजपुर में तीस साल के प्रवीण ने रात में अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे। प्रवीण के पिता रामऔतार ने बताया कि मंगलवार रात तक सब कुछ ठीक था। परिजन बुधवार सुबह जब जागे और घर के नीचे वाले हॉल में आए तो दरवाजा नहीं खुला। काफी प्रयास के बाद जैसे-तैसे दरवाजा खोला तो प्रवीण फांसी पर लटका था और उसकी मौत हो चुकी थी।

       प्रवीण का 2008 में एमबीबीएस में सिलेक्शन हुआ था। उस पर आरोप था कि उसने गलत तरीके से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था।  2012 में प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। विपक्ष व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद 45 लोगों की मौत का दावा कर चुका है। वहीं मप्र एसटीएफ के रिकॉर्ड में व्यापमं घोटाले में 31 लोगों की मौत हुई है। सीबीआई ने अब तक 23 मौतों की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। नम्रता डामोर की मौत को हत्या का मामला मानकर जांच की जा रही है।

 आज जबलपुर विशेष कोर्ट में पेशी थी,

  घोटाले में अब तक 47वीं मौत 


50 से अधिक पेशी कर चुका था 

 

प्रवीण का वर्ष 2008 में जबलपुर के नेता सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने व्यापमं घोटाले के मामले में वर्ष 2011 में उसे आरोपी बनाया था। इसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। आराेपी बनाए जाने के बाद से ही प्रवीण लगातार पेशी कर रहा था। गुरुवार को भी जबलपुर विशेष कोर्ट में उसकी पेशी थी। इसके लिए उसने श्रीधाम एक्सप्रेस से बुधवार का रिजर्वेशन करा रखा था लेकिन इसके पहले ही उसने जान दे दी। बताया गया है कि वह 50 से अधिक पेशियां कर चुका था। बार-बार पेशी कर वह परेशान हो गया था और चिंतित रहता था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर