शाहिद खाकन अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

283 By 7newsindia.in Sat, Jul 29th 2017 / 16:20:53 राष्ट्रीय समाचार     

नई दिल्ली : नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक पार्टी की औपचारिक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बानए जाने का ऐलान किया। अब्बासी अगले 45 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ सांसद का चुनाव लड़कर नैशनल असेंबली पहुंचेंगे। इसके बाद उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।

ख़ास बातें

  •  पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया है
  •  पार्टी की औपचारिक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बानए जाने का ऐलान किया

शहबाज, नवाज शरीफ के छोटे भाई है। पनामागेट मामले में दोषी ठहराए जाने और सुप्रीम कोर्ट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के शरीफ से इस्तीफा देना पड़ा था।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर