जय श्रीराम का नारा लगाने वाले नीतीश के मंत्री के खिलाफ फतवा, निकाह भी टूटा

444 By 7newsindia.in Sun, Jul 30th 2017 / 14:00:08 बिहार     

नीतीश सरकार के एक मंत्री का निकाह टूटने की खबर है। दो दिन पहले सरकार के विश्वास मत के बाद मंत्री खुर्शीद अहमद ने विधानसभा में जय श्री राम का नारा लगाया था। इस मामले के सामने आने के बाद बेतिया इमारते अली शरिया ने मंत्री के खिलाफ फतवा जारी कर उनके निकाह को अमान्य करार दिया है। मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ फिरोज अहमद ने दो दिन पहले जय श्रीराम का नारा लगाया था। उन्होंने कहा था कि बिहार के विकास के लिए मुझे जय श्रीराम का नारा लगाना पड़ेगा तो मैं सुबह-शाम ये नारा लगाऊंगा।

देश में अमन-चैन रहे, इसलिए जय श्रीराम कहता रहूंगा 

  • इमारते अली शरिया द्वारा जारी फतवा पर मंत्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि देश में अमन-चैन के लिए जय श्रीराम कहना पड़े तो आगे भी कहता रहूंगा। राम और रहीम में कोई फर्क नहीं है। सबका मालिक एक है और अल्लाह जानता है कि मैंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार विधानसभा में साढ़े तीन लाख जनता का प्रतिनिधि हूं और मुझे यहां भेजने वाले हर धर्म-समुदाय के लोग हैं। उन्होंने कहा कि इमारते शरिया फतवा जारी करने से पहले मुझसे पूछता तो मैं उन्हें जवाब देता कि मैंने जय श्रीराम का नारा क्यों लगाया?

 

नई सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री खुर्शीद अहमद के इस बयान के बाद बेतिया इमारते शरिया ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया। इमारते शरिया के मुफ्ती सुहैल अहमद कासमी ने कहा, "उन्होंने (खुर्शीद) जय श्री राम के नारे लगाए। खुर्शीद कहते हैं कि वे राम और रहीम दोनों की पूजा करते हैं, इस्लाम ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता। मंत्री से पूछा गया है कि उन्होंने क्यों ऐसा कहा? क्यों नहीं आपको जमात से अलग कर दिया जाए?"
मैंने बीवी को तलाक नहीं दिया, उसने भी मुझसे तलाक नहीं लिया
खबर है कि इमारते शरिया ने मंत्री खुर्शीद अहमद के निकाह को भी अमान्य करार दिया है। इस पर मंत्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि जब मैंने अपनी बीवी को तलाक दिया नहीं, उसने भी मुझसे तलाक लिया नहीं तो फिर मेरा निकाह कैसे टूट सकता है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर