जय श्रीराम का नारा लगाने वाले नीतीश के मंत्री के खिलाफ फतवा, निकाह भी टूटा
नीतीश सरकार के एक मंत्री का निकाह टूटने की खबर है। दो दिन पहले सरकार के विश्वास मत के बाद मंत्री खुर्शीद अहमद ने विधानसभा में जय श्री राम का नारा लगाया था। इस मामले के सामने आने के बाद बेतिया इमारते अली शरिया ने मंत्री के खिलाफ फतवा जारी कर उनके निकाह को अमान्य करार दिया है। मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ फिरोज अहमद ने दो दिन पहले जय श्रीराम का नारा लगाया था। उन्होंने कहा था कि बिहार के विकास के लिए मुझे जय श्रीराम का नारा लगाना पड़ेगा तो मैं सुबह-शाम ये नारा लगाऊंगा।
देश में अमन-चैन रहे, इसलिए जय श्रीराम कहता रहूंगा
- इमारते अली शरिया द्वारा जारी फतवा पर मंत्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि देश में अमन-चैन के लिए जय श्रीराम कहना पड़े तो आगे भी कहता रहूंगा। राम और रहीम में कोई फर्क नहीं है। सबका मालिक एक है और अल्लाह जानता है कि मैंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार विधानसभा में साढ़े तीन लाख जनता का प्रतिनिधि हूं और मुझे यहां भेजने वाले हर धर्म-समुदाय के लोग हैं। उन्होंने कहा कि इमारते शरिया फतवा जारी करने से पहले मुझसे पूछता तो मैं उन्हें जवाब देता कि मैंने जय श्रीराम का नारा क्यों लगाया?
नई सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री खुर्शीद अहमद के इस बयान के बाद बेतिया इमारते शरिया ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया। इमारते शरिया के मुफ्ती सुहैल अहमद कासमी ने कहा, "उन्होंने (खुर्शीद) जय श्री राम के नारे लगाए। खुर्शीद कहते हैं कि वे राम और रहीम दोनों की पूजा करते हैं, इस्लाम ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता। मंत्री से पूछा गया है कि उन्होंने क्यों ऐसा कहा? क्यों नहीं आपको जमात से अलग कर दिया जाए?"
मैंने बीवी को तलाक नहीं दिया, उसने भी मुझसे तलाक नहीं लिया
खबर है कि इमारते शरिया ने मंत्री खुर्शीद अहमद के निकाह को भी अमान्य करार दिया है। इस पर मंत्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि जब मैंने अपनी बीवी को तलाक दिया नहीं, उसने भी मुझसे तलाक लिया नहीं तो फिर मेरा निकाह कैसे टूट सकता है।
Similar Post You May Like
-
नीतीश बोले, महिलाओं के कहने पर दहेज प्रथा रोकने का शुरू किया अभियान..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संझौली प्रखंड के सुसाडी में समीक्षा यात्रा के दौरान कहा कि महिलाओं के कहने पर बाल विवाह व दहेज प्रथा समाप्त करने का अभियान शुरू किए हैं। दहेज द
-
नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमंडल में तीसरा फेरबदल, बिहार से RCP और रामनाथ कैबिनेट में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की ओर से राज्यसभा में पार्टी के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह और सांसद रामनाथ ठाकुर का मंत्री बनना तय है। पहले लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा और रा
-
नीतीश कुमार की MLC मेंबरशिप रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल..
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक अर्जी दायर की गई है। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विधान परिषद की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। यह अर्जी एक वकील एमएल. शर्मा ने दायर
-
शरद-जीतन राम को RJD महागठबंधन में आने के लिए लालू का न्योता..
बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने नया दांव चला है। सूत्रों की मानें तो जेडीयू नेता शरद यादव और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के मुख
-
नीतीश की एनडीए कैबिनेट- ललन सिंह, नंद किशोर यादव समेत 27 मंत्रियों ने ली शपथ
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कैबिनेट विस्तार किया। उन्होंने अपने कैबिनेट में 27 मंत्रियों को जगह दी है। नीतीश कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (ब&
-
नीतीश सरकार ने जीता टेस्ट: NDA को 131, विपक्ष को 108 वोट मिले
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल की। एनडीए के पक्ष में 131 वोट पड़े, वहीं आरजेडी अलायंस को 108 वोट मिले। इससे पहले तेजस्वी ने अपने भाषण में
-
दो दशक में राज्य ने 9 सीएम देखे, 3 बार राबड़ी और एक बार मांझी को मिली कुर्सी
बिहार विधान मंडल के अाधुनिक इतिहास के आईने में झांकें तो बीते दो दशक यानी 20 वर्षों में 9 मुख्यमंत्री बन चुके हैं। इनमें सबसे अधिक ‘रिकॉर्ड’ 5 बार नीतीश कुमार को सीएम का ताज म&