भूकंप के लिहाज से दिल्ली समेत 9 राज्यों के 29 शहर-कस्बे अति संवेदनशील

306 By 7newsindia.in Sun, Jul 30th 2017 / 15:17:47 राष्ट्रीय समाचार     

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 29 शहर और कस्बे भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील हैं। इनमें दिल्ली और 9 राज्यों की कैपिटल भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शहर और कस्बे गंभीर से बहुत गंभीर भूकंपीय क्षेत्रों (seismic zones) में आते हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 29 जगहों में से ज्यादातर हिमालय में हैं, जो भूकंप के लिहाज से दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव क्षेत्र है।


ये शहर सिस्मिक जोन 4-5 में
रिपोर्ट में दिल्ली, पटना (बिहार), श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), कोहिमा (नगालैंड), पुड्डूचेरी, गुवाहाटी (असम), गंगटोक (सिक्किम), शिमला (हिमाचल प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), इम्फाल (मणिपुर) और चंडीगढ़ को सिस्मिक जोन (भूकंपीय क्षेत्रों) 4-5 की कैटेगिरी में रखा गया है।
- इन शहरों की कुल पॉपुलेशन 3 करोड़ से ज्यादा है। इस लिहाज से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप आने पर यहां कितनी जनहानि हो सकती है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर