मोमोज खाने से 29 लोग बीमार

302 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 05:43:12 राष्ट्रीय समाचार     

नई दिल्ली : छतरपुर इलाके में स्थित राजपुर खुर्द गांव में मोमोज खाने से 29 लोग बीमार हो गए। छह लोग सप्ताह भर से अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से सूरत गोस्वामी का बेटा जय (13) और मनोज गोस्वामी का बेटा पीयूष फोर्टिस अस्पताल की आइसीयू में हैं। इन्होंने चार अगस्त को एक ही दुकान से वेज व नॉनवेज मोमोज खाए थे। महरौली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान से सैंपल भी लिए गए हैं। पीड़ितों ने बुधवार रात दुकान के सामने प्रदर्शन व हंगामा भी किया।

   सूरत गोस्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे जय व भतीजे पीयूष ने  अगस्त को राजपुर खुर्द गांव के मेन चौराहे पर स्थित दिलीप मोमोज की दुकान से मोमोज खाए थे। शुक्रवार रात से दोनों के पेट में दर्द होने लगा और शनिवार सुबह से दस्त व उल्टियां होने लगीं। पेट में ऐंठन व गले में जलन भी हो रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, तभी से दोनों आइसीयू में भर्ती हैं। शनिवार को पता चला कि गांव के करीब 27 और लोगों की भी तबीयत खराब है। इन लोगों ने भी चार अगस्त को उसी दुकान से मोमोज खाए थे। गांव के लोग सफदरजंग, एम्स और फोर्टिस सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती होने लगे। पीड़ितों में सबसे ज्यादा बच्चे हैं। देवेंद्र के घर में छह लोग बीमार हुए। ज्यादातर पीड़ितों ने तेल में तले (फ्राइड) नॉनवेज मोमोज खाए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकान से सैंपल लिए गए हैं। हो सकता है कि मोमोज में इस्तेमाल चिकेन पुराना हो, जिस कारण फूड प्वाइजनिंग हुई है। मोमोज फ्राई करने के लिए घटिया खाद्य तेल के इस्तेमाल की भी आशंका है। हालांकि वे लोग भी बीमार हुए हैं, जिन्होंने पनीर व वेज फ्राइड मोमो खाए थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर