MP : SP ने दिखाए मीटिंग में तीखे तेवर, चार TI को बैठक से किया बाहर.....

528 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 08:25:05 प्रशासनिक     

जबलपुर.एसपी शशिकांत शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 12 बजे से आयोजित क्राइम मीटिंग में तीखे तेवर दिखाते हुए विलंब से आने वाले चार थाना प्रभारियों को पहले तो फटकार लगाई और फिर बैठक से बाहर कर दिया। आधे घंटे बाद में उन्हें बैठक में बुलाया, लेकिन वे काफी देर तक खड़े रहे। इन थाना प्रभारियों में अधारताल टीआई विपिन ताम्रकार, घमापुर टीआई अनिल गुप्ता, विजय नगर टीआई शोभना मिश्रा एवं मझौली टीआई शबाना परवेज शामिल हैं। लूट, चोरी व नकबजनी के बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया।

एसपी श्री शुक्ला दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक के लिए 10 मिनट पहले ही पहुंच गए थे। क्राइम मीटिंग में थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा अपराध वाले थाने गोरखपुर का जिक्र किया और कहा कि लूट, चोरी व नकबजनी के 30 प्रतिशत अपराध गोरखपुर में ही होते हैं। उन्होंने टीआई इंद्रमणि पटेल द्वारा अपने क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल न किये जाने के मामले में भी फटकार लगाई और अपराधों को सुलझाने के लिए प्रशंसा भी की। वही गढ़ा टीआई आरके गौतम के अलावा सिहोरा टीआई संजय दुबे द्वारा लूट, चोरियों आदि अपराधों पर रोकथाम की धीमी गति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।

एसपी श्री शुक्ला दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक के लिए 10 मिनट पहले ही पहुंच गए थे। क्राइम मीटिंग में थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा अपराध वाले थाने गोरखपुर का जिक्र किया और कहा कि लूट, चोरी व नकबजनी के 30 प्रतिशत अपराध गोरखपुर में ही होते हैं। उन्होंने टीआई इंद्रमणि पटेल द्वारा अपने क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल न किये जाने के मामले में भी फटकार लगाई और अपराधों को सुलझाने के लिए प्रशंसा भी की। वही गढ़ा टीआई आरके गौतम के अलावा सिहोरा टीआई संजय दुबे द्वारा लूट, चोरियों आदि अपराधों पर रोकथाम की धीमी गति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। बेहतर कार्य के लिए सिविल लाइन टीआई अरविंद जैन, कटंगी टीआई विजय अंभोरे, मझगवां के पूर्व टीआई अनिल गुप्ता की भी प्रशंसा की गई।

जनसंवाद शुरू होगा-

प्रत्येक थाना स्तर पर जनसंवाद शुरू किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की समस्याओं और अपराधियों पर शिकंजा कस सके। मोहल्ला स्तर पर होने वाले जनसंवाद में थाना प्रभारी के साथ सीएसपी भी उपस्थित रहेंगे।

अलर्ट के साथ फिक्स प्वॉइंट-

शहर में त्यौहारों के चलते जारी अलर्ट में संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट के अलावा गश्त की अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस बल बाकायदा टियर गैस व शस्त्रों के साथ तैनात रहेगा। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटलों, लॉज आदि में जांच का अभियान चलाया जाएगा। बलवाड्रिल का सामान भी पुलिस बल अपने साथ लेकर चलेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर