MP : SP ने दिखाए मीटिंग में तीखे तेवर, चार TI को बैठक से किया बाहर.....
जबलपुर.एसपी शशिकांत शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 12 बजे से आयोजित क्राइम मीटिंग में तीखे तेवर दिखाते हुए विलंब से आने वाले चार थाना प्रभारियों को पहले तो फटकार लगाई और फिर बैठक से बाहर कर दिया। आधे घंटे बाद में उन्हें बैठक में बुलाया, लेकिन वे काफी देर तक खड़े रहे। इन थाना प्रभारियों में अधारताल टीआई विपिन ताम्रकार, घमापुर टीआई अनिल गुप्ता, विजय नगर टीआई शोभना मिश्रा एवं मझौली टीआई शबाना परवेज शामिल हैं। लूट, चोरी व नकबजनी के बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया।
एसपी श्री शुक्ला दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक के लिए 10 मिनट पहले ही पहुंच गए थे। क्राइम मीटिंग में थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा अपराध वाले थाने गोरखपुर का जिक्र किया और कहा कि लूट, चोरी व नकबजनी के 30 प्रतिशत अपराध गोरखपुर में ही होते हैं। उन्होंने टीआई इंद्रमणि पटेल द्वारा अपने क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल न किये जाने के मामले में भी फटकार लगाई और अपराधों को सुलझाने के लिए प्रशंसा भी की। वही गढ़ा टीआई आरके गौतम के अलावा सिहोरा टीआई संजय दुबे द्वारा लूट, चोरियों आदि अपराधों पर रोकथाम की धीमी गति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। एसपी श्री शुक्ला दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक के लिए 10 मिनट पहले ही पहुंच गए थे। क्राइम मीटिंग में थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा अपराध वाले थाने गोरखपुर का जिक्र किया और कहा कि लूट, चोरी व नकबजनी के 30 प्रतिशत अपराध गोरखपुर में ही होते हैं। उन्होंने टीआई इंद्रमणि पटेल द्वारा अपने क्षेत्र में अपराधों को कंट्रोल न किये जाने के मामले में भी फटकार लगाई और अपराधों को सुलझाने के लिए प्रशंसा भी की। वही गढ़ा टीआई आरके गौतम के अलावा सिहोरा टीआई संजय दुबे द्वारा लूट, चोरियों आदि अपराधों पर रोकथाम की धीमी गति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। बेहतर कार्य के लिए सिविल लाइन टीआई अरविंद जैन, कटंगी टीआई विजय अंभोरे, मझगवां के पूर्व टीआई अनिल गुप्ता की भी प्रशंसा की गई।
जनसंवाद शुरू होगा-
प्रत्येक थाना स्तर पर जनसंवाद शुरू किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की समस्याओं और अपराधियों पर शिकंजा कस सके। मोहल्ला स्तर पर होने वाले जनसंवाद में थाना प्रभारी के साथ सीएसपी भी उपस्थित रहेंगे।
अलर्ट के साथ फिक्स प्वॉइंट-
शहर में त्यौहारों के चलते जारी अलर्ट में संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट के अलावा गश्त की अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस बल बाकायदा टियर गैस व शस्त्रों के साथ तैनात रहेगा। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटलों, लॉज आदि में जांच का अभियान चलाया जाएगा। बलवाड्रिल का सामान भी पुलिस बल अपने साथ लेकर चलेगा।
Similar Post You May Like
-
छात्रों की समस्या सुने वगैर ही चली गई कुलिपति
सर्वेश त्यागीग्वालियर। छात्र-छात्राओं की समस्यायें के समाधान के लिये कुलपति द्वारा बुलाई गयी बैठक बिना समाधान के ही बीच उठकर कुलपति मैडम रोती हुई चली गयी मौका था राजा म
-
ओलावृष्टि को लेकर CM ने की आपात बैठक: अफसरों पर सख्ती, सर्वे में कोताही न बरतें
भोपाल। प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह सीएम निवास पर अफसरों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंंने अफसरों को आपदा प्रभावित गì
-
मैं किसानों के नुक्सान की भरपाई की गारंटी देता हूं: सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को उनके नुक्सान की पूरी भरपाई की गारंटी दी है। ट्वीटर पर जारी अपने वीडियो बयान के साथ
-
ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता: नरोत्तम मिश्रा
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उदगंवा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरा
-
अम्बेडकर प्रतिमा का जनसम्पर्क मंत्री ने किया अनावरण, तीन लाख रूपये की बाउण्ड्रीवॉल की घोषणा की
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखण्ड़ की अगोरा ग्राम पंचायत के ग्राम आनंदपुर
-
संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने लिया मोतीमहल का जायजा, स्मार्ट सिटी कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित स्थल भी देखा
ग्वालियर: मोतीमहल परिसर में स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित हॉल और मोतीमहल के क्षतिग्रस्त हिस्से के जीर्णोद्धार कार्य का संभाग आयुक्त बीएम शर्मा
-
RTO: कागज और पैसा दो, फिटनेस प्रमाणपत्र ले जाओ
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीशहर के मुख्य मार्गों के अलावा बाहरी क्षेत्रों में फर्राटा भरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की नियमित रूप से जांच तक नहीं की जाती है, उसके बावजूद भी उन
-
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोई कोताही न बरतें, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त ने कलेक्टरों को दिए निर्देश
ग्वालियर: संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण को शासन द्वारा सर्वोच
-
इस शहर में एक ऑफिस में मिलेगा 14 विभागों की 45 सेवायें
भिण्ड / सर्वेश त्यागीअब प्रदेश सरकार 14 विभागों की 45 सेवाओं को लोगों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सिर्फ एक दिन के भीतर प्रदाय किया जाएगा। परिवहन महकमे से लर्निंग ड्राय
-
ग्वालियर लोहामंडी भूमि आंवटन प्रक्रिया एक माह में पूर्ण की जाए मंत्री श्रीमती माया सिंह
ग्वालियर (7newsindia.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्वालियर लोहा व्यवसायी व्यापारी संघ को शिवपुरी लिंक रोड पर भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण क