यूपी सरकार की सफाई, BRD अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल सस्पेंड....

447 By 7newsindia.in Sat, Aug 12th 2017 / 17:17:17 कानून-अपराध     

गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज में 33 बच्चों की मौत को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि मरीजों की मौत बीमारी की वजह से हुई है न की ऑक्सीजन की कमी की वजह से। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले में सस्पेंड किए गए बीआरडी कॉलेज के प्रिंसपल ने कहा, 'मैने उन सभी बच्चों की मौत की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा पहले ही दे दिया था।'शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिंह ने कहा, 'बच्चों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई की कमी से नहीं हुई है।'

सिंह ने कहा, 'अभी 9 अगस्त और पिछले महीने जुलाई महीने में भी 9 तारीख़ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। हमने इस बारे में पहले भी काफी विस्तृत चर्चा की है। लेकिन कभी भी यह बात जानकारी में नहीं आई कि यहां ऑक्सीजन गैस सप्लाई की कमी है।'स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ए टंडन ने कहा, 'यह सरासर लापरवाही का मामला है और इन सब के लिए यहां के प्रिंसपल ज़िम्मेदार है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।'

उन्होंने कहा, 'इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की जाएगी और उसके आधार पर जो भी दोषी पाए जाएगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी। फिलहाल प्रिंसपल को निलंबित किया जा रहा है।'

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर