पंजाब नेशनल बैंक में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला..

679 By 7newsindia.in Wed, Feb 14th 2018 / 16:09:07 कानून-अपराध     

पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को कहा है कि बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है.
इसके बाद पीएनबी के शेयरों में 6.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
बैंक ने कहा है, "इस घोटाले में जो लेनदेन हुए हैं वो कुछ चुनिंदा लोगों के फायदे के लिए हुए हैं. इसमें बैंक के कर्मचारी और खाताधारक की मिलीभगत है. ऐसा लगता है कि इन लेनदेनों के आधार पर दूसरे बैंकों ने भी इन चुनिंदा खाताधारकों को विदेशों में पैसे दे दिए."

पीएनबी

भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में संलिप्त लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

लेकिन ये ज़रूर कहा है कि कानूनी संस्थाओं को इन लेनदेनों की सूचना दे दी है और ये देखेगी इसमें बैंक की ज़िम्मेदारी कितनी होगी.

"बैंक में ये लेनदेन आपात स्थिति में होते हैं. लेकिन बैंक पर आने वाली इन लेनदेनों की देयता इनकी कानूनी स्थिति और सच्चाई पर निर्भर करेगा."

पीएनबी पहले से फर्जी लेनदेनों के दूसरे आरोपों का सामना कर रही है.

बीते हफ़्ते, व्यवसायी नीरव मोदी से जुड़े फर्जी की जांच कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने बताया था कि नीरव मोदी, उनके भाई, पत्नी और कारोबारी साझेदार ने पंजाब नेशनल बैंक को कथित तौर पर 280 करोड़ रुपए से ज़्यादा की चपत लगाई है.

बैंक का दावा है कि नीरव, उनके भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनूभाई चोकसी ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और उसे नुकसान पहुंचाया. ये सभी डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट और स्टेलर डायमंड्स में पार्टनर हैं.

 

news By bbc hind

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर