PNB fraud: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के संपत्ति बेचने पर कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने लगाई रोक
हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, उनसे जुड़े लोग और कंपनियां अपनी संपत्ति किसी को नहीं बेच सकेंगी। 12,672 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 64 लोगों-कंपनियों पर यह रोक लगाई है। इनमें नीरव की कंपनी फायरस्टार डायमंड, मेहुल की गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया, नक्षत्र और पीएनबी के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।
तत्काल सुनवाई की थी मांग
- एनसीएलटी ने यह आदेश कंपनी मामलों के मंत्रालय की याचिका पर दिया है। मंत्रालय ने ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच में तत्काल सुनवाई के लिए 23 फरवरी को पिटीशन दायर की थी।
- ट्रिब्यूनल ने 26 मार्च को अगली सुनवाई के दौरान रोक लगाए गए सभी 64 लोगों को मौजूद रहने को कहा है।
- सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेटी ऑन ऑफिस (एसएफआईओ) नीरव मोदी और मेहुल से जुड़ी 110 कंपनियों और 10 एलएलपी फर्मों की जांच कर रहा है।
नीरव-मेहुल के बारे में मॉरिशस सरकार ने मांगीं सूचनाएं
- मॉरिशस सरकार ने इस घोटाले से जुड़े सभी लोगों और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया है।
- वहां के रेगुलेटर फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन ने एक बयान में कहा कि उसने नीरव और मेहुल के बारे में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है। वह भारत की जांच एजेंसियों से भी इनके बारे में सूचनाएं ले रहा है।
दिवालिया कार्रवाई में डिफॉल्टर प्रमोटरों पर रोक लगे: शिखा
- एक्सिस बैंक की एमडी शिखा शर्मा ने कहा है कि बैंक का कर्ज लौटाने में डिफॉल्ट करने वाले प्रमोटरों को दिवालिया (इन्सॉल्वेंसी) कार्रवाई में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। इससे देश में ‘क्रेडिट कल्चर’ में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि बहुत से मामले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में जाने वाले हैं। इसलिए इनकी क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए।
एलओयू पर 0.5% ज्यादा ब्याज ले रहे हैं बैंक
- पीएनबी घोटाले के कारण ट्रेड फाइनेंस के बिजनेस पर असर हुआ है।
- बैंक किसी कारोबारी को एलओयू देने को तैयार नहीं है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने फर्जी एलओयू के जरिए ही पीएनबी को 12,672 करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
- अगर कोई बैंक इम्पोर्टर्स-एक्सपोर्टर्स एलओयू पर आधारित कर्ज देता भी है, तो वह ‘रिस्क प्रीमियम’ के तौर पर 0.50% तक ज्यादा ब्याज ले रहा है।
- एलओयू जारी करने वाले, बैंक को फोन करके उसकी वैलेडिटी भी जांच रहे हैं।
- यूनियन बैंक के एमडी और सीईओ राजकिरण राय ने कहा, ‘बैंक गारंटी होने से एलओयू में कभी डिफॉल्ट नहीं हुआ। पहली बार ऐसी समस्या आई है। अब भी एलओयू को बैंक गारंटी तो है ही, फिर भी हम ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं।’
Similar Post You May Like
-
कार्ति चिदंबरम को CBI ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, INX Media Case में हैं आरोपी
आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी का कì
-
PNB के बाद अब Oriental Bank of Commerce से लोन फ्रॉड, Delhi के हीरा कारोबारी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के एक हीरा कारोबारी पर ऋण धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।नई दिल्ली: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के
-
बैंक फ्रॉड ही नहीं Neerav-Mehul ने आम लोगों के 5,000 करोड़ रुपए भी लूटे : Congress
कांग्रेस ने शुक्रवार को फरार आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर आरोप लगाया कि इन्होंने आभूषण में निवेश की स्कीम के नाम पर 5,000 करोड़ रुपए ठग लिए।नई दिल्ली: क
-
पीएनबी घोटाला: अब तक नीरव मोदी की 5,736 करोड़ की संपत्ति जब्त, अलीबाग का फॉर्म हाउस सील
नई दिल्ली/मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने 11,400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में छापेमारी आज सातवें दिन भी जारी रखी। निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में चार मुखौट&
-
पंजाब नेशनल बैंक में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला..
पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को कहा है कि बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है.इसके बाद पीएनबी के शेयरों में 6.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
-
हाईकोर्ट ने अयोग्य ठहराए गए आप विधायकों से पूछा, क्यों बनाए गए थे संसदीय सचिव के पद....
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने दावा किया है कि उन्होंने संसदीय सचिव के पद पर रहते हुए कोई वित्तीय लाभ या सुविधाएं नहीं लीं.नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय न&
-
दूसरी बेंच भेजा जा सकता है जज लोया की मौत का मामला, CJI लेंगे आखिरी फैसला
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने सीबीआई जज बी एच लोया के मामले को उचित बेंच में भेजे जाने की सिफारिश की है।इसके बाद अब इस मामले को दूसरे बेंच में भेज
-
आधार डबल सिक्योर, उंगली ही नहीं- चेहरा भी बताएगा आपकी पहचान....
आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने आधार डाटा की सुरक्षा की खातिर हाल ही में वर्चुअल आईडी लाने की घोषणा की है, लेकिन अथॉरिटी सिर्फ यहीं नहीं रुकी है और उसने एक और नया तोहफा आम आदमी को
-
सेंट्रल स्कूलों में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है: पिटीशनर, SC ने सरकार से मांगा जवाब...
सुप्रीम कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल स्कूल्स यानी केंद्रीय विद्यालयों (KVs) में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है। पिटीशन में
-
अब सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला
नई दिल्ली: सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान चलाना फिलहाल अनिवार्य नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने नवंबर 2016 में द