AICTE ने लिया बड़ा फैसला, 30 फीसदी से कम एडमिशन पर इंजीनियरिंग कॉलेज होगें बंद......

371 By 7newsindia.in Sat, Aug 12th 2017 / 17:26:43 राष्ट्रीय समाचार     

नई दिल्ली:ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने फैसला किया है कि जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30 फीसदी से कम एडमिशन हो रहे हैं उन्हें जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि देश भर के इंजिनियरिंग कॉलेजों में करीब 27 लाख सीटें खाली रहती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एआईसीटीई ने तय किया है कि जिन कॉलेजों में पिछले 5 सालों में 30 पर्सेंट से कम सीटों पर एडमिशन हुए हैं, उन्हें अगले सेशन से बंद किया जाएगा।

एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा, 'पिछले कुछ सालों से हम खराब क्वॉलिटी और कम डिमांड की वजह से इंजिनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की संख्या घटाने के लिए काम कर रहे हैं।'

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि देश में 10,361 इंजिनियरिंग कॉलेज हैं, जो एआईसीटीई से अप्रूव्ड हैं। इनमें कुल 3,701,366 सीटें हैं।

उन्होंने कहा कि कई कॉलेजों को बंद करने के साथ ही हम लाइफ स्किल और रियल लाइफ दिक्कतों पर फोकस कर रहे हैं। हमने इंजिनियरिंग कॉलेज बंद करने पर पेनल्टी भी काफी घटा दी है, जिससे संबंधित कॉलेज हिचकिचाएं नहीं।

सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमने नैशनल स्टूडेंट स्टार्टअप पॉलिसी भी बनाई है, जिससे स्टूडेंट्स देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में भागीदार बनें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर