गोरखपुर की घटना पर बोले सीएम योगी आदित्‍यनाथ, 'मीडिया की रिपोर्ट से पीएम मोदी चिंतित'

278 By 7newsindia.in Sat, Aug 12th 2017 / 17:36:38 राष्ट्रीय समाचार     

लखनऊ: गोरखपुर अस्‍पताल में बच्‍चों की मौत मामले पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'ये घटना कल से मीडिया में छाई है. मीडिया बधाई का पात्र है. आप सब जानते हैं कि इंसेफिलाइटस के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत मैंने की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने खुद अस्पताल का दौरा खुद किया था. सब परिवारों के प्रति मेरी संवेदना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद का आश्वासन दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को भेजा है. मैं मीडिया से तथ्यों को सभी परिप्रेक्ष्य में रखने की गुजारिश करता हूं. मेरी सरकार के दो मंत्री गोरखपुर के दौरे पर हैं. अधिकारी भी दौरे पर हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह और आशुतोष टंडन भी गए हैं.

क्या ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से मौत हुई हैं? सही आंकड़ा क्या है? हमने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई है तो आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होगी. सप्लायर की भूमिका की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. सप्लायर को 8 वर्ष का ठेका पिछली सरकार ने दिया था. हम सभी तथ्यों को रख पाएं तो बेहतर होगा.

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर