डीएसपी की गलत पर्किंग से लगा जाम, डुयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मि का हाथ पकड़ा, दी गालियां

437 By 7newsindia.in Tue, Aug 22nd 2017 / 09:53:01 प्रशासनिक     

सर्वेश त्यागी , 

ग्वालियर: महानगर में कल श्योपुर डीएसपी की कार की मनमानी पर्किंग के कारण सड़क पर 15 मिनट तक जाम लगा रहा, जब राहगीरों ने कार हटाने के लिए बोला तो कार में बैठी युवती  गाली देने लगी। जाम को देखकर एक पुलिस कर्मी राजकिशोर त्रिपाठी ने जब हटाने का आग्रह किया तो डीएसपी ने उनका हाथ पकड लिया।

          मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को पुराने हाइकोर्ट के पास गिर्राजी मन्दिर के सामने दूसरी लाइन में श्योपुर डीएसपी महेंद्र शर्मा और उसमें उसमे उनके साथ पप्पन यादव कार नम्बर एमपी 07 सीसी 9839 को बीच रोड पर पार्क कर दुकान से कुछ सामान लेने चले गए, जिससे रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया जब वहां पर चलने वाले लोंगो ने गाड़ी हटाने का आग्रह किया तो उस कार में बैठी युवती अफसरगिरी का रौब दिखाने लगी और लोंगो को गाली देने लगी। ट्रैफिक जाम देखकर एक पुलिसकर्मि राजकिशोर त्रिपाठी आया और युवती से कार हटाने का आग्रह करने लगा जिसपर युवती ने पुलिस कर्मी को भी लताड़ दिया, तभी डीएसपी शर्मा आगये ओर उन्होंने पुलिसकर्मी राजकिशोर का हाथ पकड़ लिया जिसपर राजकिशोर ओर डीएसपी महेंद्र शर्मा में बहस हो गई इस बहस में जिला पंचायत सदस्य पप्पन यादव भी पुलिसकर्मि से बहस करने लगे।
         बहस करीब 5 मिनट तक चली जब भीड़ ज्यादा हो गई तो डीएसपी महेंद्र शर्मा ने अपना परिचय बताया और पुलिस कर्मी से हाथ मिलाते हुए कहा कि कोई बात नही अभी गाड़ी हटाता हु ओर मुस्कराते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गए।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर