MP :एअर इंडिया के एमडी अश्विनी लोहानी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन

461 By 7newsindia.in Thu, Aug 24th 2017 / 13:29:32 प्रशासनिक     

भोपाल. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने भी हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह एअर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। अश्विनी लोहानी इंडियन रेलवे सर्विसेज ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी हैं। बुधवार तक एअर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे। रेलवे में भी कई पदों पर काम किया।

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के आयुक्त व प्रबंध निदेशक रहते उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में मप्र को अलग पहचान दिलाई।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर