मंत्री लालसिंह आर्य की मुश्किलें बड़ी कोर्ट ने २५ हज़ार का जमानती वारंट जारी किया

666 By 7newsindia.in Thu, Aug 24th 2017 / 16:35:28 मध्य प्रदेश     

सर्वेश त्यागी , 

भिण्ड: मध्य प्रदेश के नर्मदाघाटी विकास और सामान्य प्रशाशन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य की मुश्किले कम होती नहीं नज़र आ रही है कोर्ट ने फिर से गोहद के पूर्व विधायक माखनलाल सिंह जाटव हत्याकांड के आरोप ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। कुछ महीने पहले इसी मामले में न्यायालय ने जब मंत्री आर्य के विरूद्ध फैसल सुनाया था तो लालसिंह आर्य के पक्ष में उनके वकील अवदेश सिंह कुशवाह ने पर्याप्त सुनवाई का अवसर प्रदान करने की मांग की थी।

 

  • मंत्री लालसिंह आर्य की मुश्किलें फिर बड़ी कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट

 

        आज भिण्ड के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता लाल सिंह आर्य को आरोपी बनाते हुए 25 हजार का जमानती वारंट जारी किया है। विदित हो लालसिंह आर्य के ऊपर कोर्ट के अादेश पर हत्याकांड का मामला दर्ज किया था, जिसमे जांच के दौरन पुलिस ने मंत्री आर्य को बचाने के प्रयास किया गया था। तदपुरान्त कोर्ट ने 173 प्रोविजन के तहत ममके की सुनवाई में द्वारा आरोपी बनाया गया और इस दौरान कोर्ट में न हाज़िर होने के उपरांत हाइकोर्ट से स्टे ले लिया ओर इसका कारण बताया गया कि उनकी बात निचली अदालत में पर्याप्त सुनवाई के अवसर नहीं दिया गया।
 जिसके लिए उन्हीने अदालत से कुछ वक्त मांग था जिसकी सुनवाई आज भिण्ड कोर्ट में हुई जिसपर कोर्ट ने मंत्री आर्य को 25 हज़्ज़ार का जमानती वारंट जारी कर अगली सुनवाई 14 सितम्बर को न्यायालय में अनिवार्य रूप से पेश होने के आदेश दिए 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर