यौन शोषण मामले में : जेल में कोर्ट लगाकर डेरा चीफ राम रहीम को सुनाई जाएगी सजा
यौन शोषण मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को सजा सुनाने के लिए रोहतक जेल में कोर्ट लगाई जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब कोर्ट ने प्रशासन को इस बारे में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। HC ने लेटर में कहा, "जेल में कोर्ट रूम में ज्यूडिशियल ऑफिसर, स्टाफ, वकीलों और पार्टियों के आसानी से दाखिल होने और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा ज्यूडिशियल ऑफिसर और दो स्टाफ मेंबर्स के सेफ एयर ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था की जाए।" इससे पहले हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा था, "हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की कोशिश कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जेल में ही सभी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी।" बता दें कि 25 अगस्त को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया था और सजा के एलान के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की थी। लेकिन, फैसले के बाद ही डेरा समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी थी, जो कुछ ही घंटों के भीतर 5 राज्यों तक फैल गई। इस हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई। राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है।
1) डिप्टी एडवोकेट जनरल बर्खास्त
- हरियाणा सरकार ने डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवारा को बर्खास्त कर दिया है। 25 अगस्त को डेरा चीफ के केस की सुनवाई के बाद सलवारा उनका बैग उठाए नजर आए थे। ये वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में बाबा की बेटी हनीप्रीत भी नजर आ रही हैं।
- इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पंचकूला के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DCP)को भी सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने कहा कि DCP के गलत फैसले की वजह से पंचकूला में भीड़ जमा हो गई। सरकार ने कहा था कि हिंसा फैलने की वजह कुछ कमियां थीं, जिसके बाद हमने डीसीपी को सस्पेंड कर दिया। अंबाला सिटी में एचएपी कमांडेंट मनवीर सिंह अब पंचकूला के नए डीसीपी होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए।
2) बाबा के जेड प्लस सिक्युरिटी हटाई, डेरे के बाहर आर्मी
- हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी ने कहा कि आर्मी सिरसा पहुंच चुकी है, लेकिन डेरा के अंदर दाखिल नहीं हुई। उसने डेरा को बाहर से बेरिकेड्स किया है। इससे पहले मीडिया में यह खबरें आ रही थीं कि सेना ने डेरा को अंदर घुसकर अपने कब्जे में लिया है। ढेसी ने बताया कि मारे गए सभी लोग डेरा समर्थक थे। वहीं, सरकार ने राम रहीम को दी गई जेड प्लस सिक्युरिटी हटा दी। आर्मी 33 डिवीजन हिसार के जीओसी, राजपाल पुनिया ने बताया कि डेरा के अंदर जाने का अभी तक कोई प्लान नहीं है।
3) खाली हो रहा है डेरा, भीतर करीब 4 हजार लोग
- DGP संधू ने कहा, सिरसा में डेरे के भीतर करीब 3-4 हजार लोग हैं, जो धीरे-धीरे डेरा खाली कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में किसी भी घटना की सूचना सामने नहीं आई है और राज्य में कोई परेशानी नहीं है। पूरे राज्य में अभी शांति स्थापित है।
4) देशद्रोह के 2 केस दर्ज, 524 लोग अरेस्ट
- चीफ सेक्रेटरी ने बताया, "आर्मी के 10 कॉलम डिप्लॉय किए गए हैं। इनमें से 6 सिरसा में जबकि 4 पंचकूला में तैनात हैं। डेरा समर्थकों पर देशद्रोह के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। डेरा की एक गाड़ी से एक एके-47 राइफल और एक माउजर जब्त किए गए हैं। अब तक की हिंसा में 524 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मारे गए सभी लोग डेरा समर्थक हैं और पंचकूला से बाहर के थे।"
- कैथल कलेक्टर ने कहा कि यहां स्थित डेरा से कुल्हाड़ी, पेट्रोल बम, डंडे बरामद किए गए हैं। डेरा पूरी तरह खाली करा लिया गया है।
5) बाबा को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं
- "बाबा को नॉर्मल खाना दिया जा रहा है। कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। मीडिया में यह भी खबरें आई थीं कि डेरा प्रमुख को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं है।" हरियाणा डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने भी कहा कि राम रहीम को एक आम कैदी की तरह ट्रीट किया जा रहा है। कोई स्पेशल फैसिलिटी नहीं दी जा रही है।
6) अपनी गाड़ी में लेकर जाने पर हुई थी बहस
- हरियाणा के डीजीपी संधू ने बताया कि सिरसा से आने के लिए काफिले में राम रहीम की पर्सनल सिक्युरिटी साथ थी। कोर्ट के अंदर सिर्फ 5 गाड़ियां ही आने दी गईं। दोषी पाए जाने के बाद बाबा अपनी गाड़ी में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस को उन्हें अपने साथ सरकारी गाड़ी में लेकर जाना था। इस पर थोड़ी बहस हुई थी।
7) खट्टर को दिल्ली से समन की खबर गलत: अनिल जैन
- हरियाणा के बीजेपी इन-चार्ज अनिल जैन से जब यह पूछा गया कि बीजेपी आलाकमान ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को समन किया है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वह सही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग मारे गए हैं वह सभी डेरा समर्थक हैं। डेरा आश्रम सभी सील कर दिए गए हैं। सिरसा स्थित डेरा को खाली करा लिया गया है। उधर, पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- "नैतिकता के आधार पर सीएम खट्टर को इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में फौरन राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
8) दिल्ली से अंबाला-कालका रेल अौर दिल्ली से चंडीगढ़ सड़क मार्ग बहाल
- दिल्ली से अंबाला-कालका सहित अन्य रेल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। चीफ सेक्रेटरी हरियाणा डीएस ढेसी ने बताया कि कुछ ही घंटों में ये ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी।
- सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने कई ट्रनों को रद्द किया हुआ था। वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ सड़क मार्ग भी बहाल कर दिए गए हैं, लेकिन पंजाब की ओर जाने वाली बस रुटों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
9) मीडिया पर हमले की निंदा करते हैं- डेरा
- डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसान ने कहा, "फैसले के बाद फैली हिंसा पर हम दुख जाहिर करते हैं। इस दौरान मीडिया पर किया गया हमला निंदनीय है। हम आम लोगों और संतों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें।"
10) हरियाणा में तुरंत लागू हो राष्ट्रपति शासनः कांग्रेस
- हरियाणा कांग्रेस के डॉ. अशोक तंवर कहा कि प्रदेश में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। पार्टी का मानना है कि मनोहर लाल खट्टर सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। इससे पहले संत रामपाल प्रकरण, जाट आरक्षण आंदोलन में भी खट्टर सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है।
5 प्वाइंट्स में जानें- राम रहीम केस
1) मामला: जो गुमनाम चिट्ठी से शुरू हुआ
- अप्रैल 2002 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने चिट्ठी के जरिए शिकायत भेजी। लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को सौंपा गया। सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।
- जुलाई 2007 में सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया। बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।
- दिसंबर 2002 में सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया। 25 अगस्त 2017 को इस मामले में फैसला आया।
2) फैसला
- यौन शोषण मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने डेरा चीफ राम रहीम को दोषी करार दिया। सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। 15 साल बाद इस मामले पर फैसला आया। सीबीआई वकील के मुताबिक, राम रहीम को कम से कम 7 साल की सजा सुनाई जाएगी। इसे बढ़ाकर उम्रकैद भी किया जा सकता है।
3) नुकसान
- फैसले के बाद 6 राज्यों पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड में हिंसा हुई। डीजीपी संधू के मुताबिक पंचकूला में 30 और सिरसा में 6 लोगों की जान गई। 50 से ज्यादा घायल हुए। 350 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। सैकड़ों गाड़ियां जला दी गईं। सरकारी दफ्तरों में भीड़ घुस गई। मीडिया की ओबी वैन भी जला दी गईं।
4) भरपाई
- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने भी कहा कि नुकसार की सारी भरपाई राज्य सरकार करेगी। हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राम निवास ने कहा कि मीडिया को हुए नुकसान की भी भरपाई करवाएंगे।
जाट आंदोलन और रामपाल मामले में भी फेल हो गई थी हरियाणा की खट्टर सरकार
1. जाट आंदोलन : 8 जिले झुलसे, 30 से अधिक मौतें, 25 हजार करोड़ का नुकसान
जाट आंदोलन से भी निपटने में सरकार नाकाम रही थी। रोहतक में आंदोलनकारी हिंसक हो गए और सरकार को पता भी नहीं चला। इस हिंसा में 8 जिले झुलस गए थे। 30 से अधिक मौतें हुई थी। आंदोलकारियों ने करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति में आग लगा दी थी। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की भी खबरें आईं थीं। करीब 25 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था।
2. रामपाल की गिरफ्तारी : दो हफ्ते लगे थे आश्रम से बाहर निकालने में, 6 की मौत
खुद को स्वयंभू संत घोषित कर चुके रामपाल की गिरफ्तारी पर भी हरियाणा सरकार सख्ती से नहीं निपट पाई थी। करीब दो सप्ताह तक रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच तनावपूर्ण माहौल रहा था। बाद में उसे सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आश्रम में मौजूद रहे छह लोगों की मौत हो गई थी। रामपाल पर अदालत की अवमानना का मामला था।
Similar Post You May Like
-
PNB fraud: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के संपत्ति बेचने पर कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने लगाई रोक
हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, उनसे जुड़े लोग और कंपनियां अपनी संपत्ति किसी को नहीं बेच सकेंगी। 12,672 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यून
-
कार्ति चिदंबरम को CBI ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, INX Media Case में हैं आरोपी
आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी का कì
-
PNB के बाद अब Oriental Bank of Commerce से लोन फ्रॉड, Delhi के हीरा कारोबारी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के एक हीरा कारोबारी पर ऋण धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।नई दिल्ली: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के
-
बैंक फ्रॉड ही नहीं Neerav-Mehul ने आम लोगों के 5,000 करोड़ रुपए भी लूटे : Congress
कांग्रेस ने शुक्रवार को फरार आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर आरोप लगाया कि इन्होंने आभूषण में निवेश की स्कीम के नाम पर 5,000 करोड़ रुपए ठग लिए।नई दिल्ली: क
-
पीएनबी घोटाला: अब तक नीरव मोदी की 5,736 करोड़ की संपत्ति जब्त, अलीबाग का फॉर्म हाउस सील
नई दिल्ली/मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने 11,400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में छापेमारी आज सातवें दिन भी जारी रखी। निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में चार मुखौट&
-
पंजाब नेशनल बैंक में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला..
पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को कहा है कि बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है.इसके बाद पीएनबी के शेयरों में 6.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
-
हाईकोर्ट ने अयोग्य ठहराए गए आप विधायकों से पूछा, क्यों बनाए गए थे संसदीय सचिव के पद....
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने दावा किया है कि उन्होंने संसदीय सचिव के पद पर रहते हुए कोई वित्तीय लाभ या सुविधाएं नहीं लीं.नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय न&
-
दूसरी बेंच भेजा जा सकता है जज लोया की मौत का मामला, CJI लेंगे आखिरी फैसला
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने सीबीआई जज बी एच लोया के मामले को उचित बेंच में भेजे जाने की सिफारिश की है।इसके बाद अब इस मामले को दूसरे बेंच में भेज
-
आधार डबल सिक्योर, उंगली ही नहीं- चेहरा भी बताएगा आपकी पहचान....
आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने आधार डाटा की सुरक्षा की खातिर हाल ही में वर्चुअल आईडी लाने की घोषणा की है, लेकिन अथॉरिटी सिर्फ यहीं नहीं रुकी है और उसने एक और नया तोहफा आम आदमी को
-
सेंट्रल स्कूलों में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है: पिटीशनर, SC ने सरकार से मांगा जवाब...
सुप्रीम कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल स्कूल्स यानी केंद्रीय विद्यालयों (KVs) में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है। पिटीशन में