विकास की राह देख रहा बिरला नगर स्टेशन, घोषणा हुई पर चुनावों में, धरातल पर कुछ नही

423 By 7newsindia.in Thu, Aug 31st 2017 / 12:05:14 मध्य प्रदेश     

 

 सर्वेश त्यागी , 
ग्वालियर: विरला नगर स्टेशन अपनी मूलभूत सुविधाएं के लिए प्रशासन की राह देख रहा है, परन्तु इस स्टेशन की याद शिर्फ चुनाव में आती है और काफी लंभी चौड़ी घोषणा कर दी जाती है परतुं चुनाव के बाद हालात वहीं। स्टेशन पर सिर्फ़ 6 पैसेंजर ट्रेनों के स्टॉपेज है, नाही पानी की व्यवस्था है और न वेटिंग रूम रात में कोई ट्रेन का स्टॉपेज न होने के आये दिन आपराधिक घटनाए होती रहती है। तीन साल पहले राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने विरला नगर स्टेशन को हबीबगंज की तर्ज़ पर सेकंड स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। तत्कालीन डीआरएम ने इसका प्रस्ताव भी बनाया और कहा था कि विरला नगर का 1 नम्बर प्लेटफार्म बड़ा किया जाएगा, साथ ही वेटिंग रूम व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद भी स्टेशन उसी बदहाल में है, यहाँ पर 6 पैंसेंजर ट्रेन के अलावा किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज तक नही है। अभी विरला नगर स्टेशन में महज़ 10 डिब्बे की ट्रेन की प्लेटफार्म पर खड़ी हो पाती है, किसी कारण वश अगर किसी ट्रेन को रोकनी पड़ती है तो यात्रियों को पटरी के किनारे उतरना पड़ता है।  विरला नगर स्टेशन पर माल गोदाम है जिसका उपयोग कभी हुआ नहीं इसे खत्म कर प्लेटफार्म का विस्तार कर दिया जाए और पर्किंग की व्यवस्था स्टेशन के ऊपर से गुज़र रहे पुल के नीचे की जा सकती है, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज बनाये जा सकते हैं, वेटिंग रूम बना कर ऐसे ही कुछ काम कर बिरला नगर स्टेशन विकसित हो सकता है। जब विरला नगर स्टेशन को हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर विकिसत करने की घोषणा पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा से सबाल तो वो बोले कि मैने कोई घोषणा नही की थी, यह कहा गया था कि बिरला नगर स्टेशन को विकसित किया जाएगा उसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर