लालू की महारैली पर IT विभाग का नोटिस, पूछा- कहां से आया इतना पैसा?
पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित लालू प्रसाद यादव की विशाल रैली में अनाप-सनाप खर्च को लेकर आयकर ने शिकंज कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर आयकर विभाग (IT) ने RJD को नोटिस जारी किया है और इस विशाल रैली में खर्च को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
आयकर विभाग ने आरजेडी को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिरी रविवार को आयोजित रैली के लिए पैसा कहां से जुटाया गया. दरअसल, रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली आयोजित की थी. रैली में लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था.
इस रैली में लालू यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद थे. रैली में हिस्सा लेने के लिए आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंचे थे, उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे था.
कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए थे. भोजन की पूरी व्यवस्था की गई थी. इसमें काफी पैसा खर्च किया गया था. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. लालू की रैली को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे.
Disk full (/tmp/#sql_6bf4_0.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device") : select * from banner where banner_status='Active' and banner_size='ND' order by rand() limit 0,1