मणिपुर के पूर्व CM इबोबी के खिलाफ FIR, सरकारी फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप.....

545 By 7newsindia.in Sat, Sep 2nd 2017 / 11:39:54 कानून-अपराध     

इम्फाल. मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह और अन्य के खिलाफ सरकारी फंड्स के कुप्रबंधन और गलत इस्तेमाल के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अन्य जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें तीन पूर्व चीफ सेक्रेटरी डीएस पूनिया, पीसी लॉमकुंगा और ओ. नबाकिशोर सिंह शामिल हैं।  न्यूज एजेंसी के मुताबिक मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (MDS) की तरफ से ये एफआईआर इम्फाल पुलिस थाने में शुक्रवार रात दर्ज कराई गई। इबोबी और 3 पूर्व चीफ सेक्रेटरी के अलावा एमडीएस के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर वाई. निंगथेम सिंह और इसके एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एस. रंजीत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है।

इस मामले की जांच 30 जून 2009 से लेकर इसी साल 6 जुलाई तक चली थी। एफआईआर नंबर 244 (9) के मुताबिक आईपीसी की धारा 420/406/120-B के तहत इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इन धाराओं में इन पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भरोसा तोड़ने का आरोप लगा है। विजिलेंस डिपार्टमेंट ने भी इस मामले की जांच की थी।

MDS के चेयरमैन थे इबोबी

इबोबी सिंह 1 जुलाई 2013 से 31 अगस्त 2014 तक एमडीएस के चेयरमैन थे। लिहाजा इस मामले में उनकी जांच होने और उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है। इबोबी की चेयरमैनशिप में कई प्रोजेक्ट्स शुरू हुए थे, जिनके लिए ट्रांजैक्शन एमडीएस ने ही किए थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर