प्रद्युम्न मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा सरकार और HRD मिनिस्ट्री को भेजा नोटिस...

495 By 7newsindia.in Mon, Sep 11th 2017 / 16:09:18 कानून-अपराध     

प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर छात्र के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सीबीएसई को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते में जवाब मांगा है! कोर्ट ने हरियाणा और केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह केवल एक बच्चे का मामला नहीं है बल्कि बच्चों की सुरक्षा का मामला है जो पूरे देश के स्कूलों पर लागू होना चाहिए। कोर्ट ने सरकारों से भी तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।पुलिस की थ्योरी पर रविवार को प्रद्युम्न के परिजनों ने सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि 15 मिनट में आखिर कैसे हत्या हो सकती है? इसका जवाब पुलिस क्यों नहीं दे रही है। इसके पीछे जरूर कोई बात है। उन्होंने अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर