रेता माफिया पर कार्रवाई से चुरहट क्षेत्र में मचा हड़कंप, एडिशनल एसपी के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई

817 By 7newsindia.in Fri, Sep 15th 2017 / 19:57:03 कानून-अपराध     

सीधी : चुरहट थाना क्षेत्र में सोन नदी के विभिन्न तटों में आज सुबह पुलिस टीमों द्वारा एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस की दबिस पड़ते ही रेता माफिया के लोगों के बीच हड़कंप की स्थिती व्याप्त हो गई। कई लोग मौके पर से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की कड़ी घेराबंदी के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। सोन नदी से अवैध रेत कारोबार के मामले में चुरहट क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में रहा है। जहाँ जगह-जगह अवैध रेत उत्खनन का कारोबार शुरू हो चुका है। शाम ढलते ही छोटे-बड़े वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और खुले आम सारे नियम- कायदों को दरकिनार करते हुए सुबह 9 बजे तक यह कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। देखने से ऐसा लगता है कि इस जिले में प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है इसीलिए रेता चोरी करने वाले रात हो या दिन प्रतिबंधित सोन नदी से खुलेआम रेत निकासी का काम करते नजर आते हैं। चुरहट थाना से महज दो किलो मीटर दूर नगर परिषद के वार्ड क्र- 6 एवं 7 कोल्दहा घाट एवं राजघाट आते हैं जहाँ रेत माफियाओंं का शाम ढलते ही मेला लग जाता है। जो वाहन मालिक पूरी रात अपने चार पहिये वाहन में सवार होकर बस स्टैंड से लेकर रेस्ट हाउस एवं यादव भोजनालय सर्रा के बीच घूमते रहते हैं और आने वाले अधिकारियों कि खोज खबर का काम करते हैं जिन्हें बोलने वाला कोई नहीं है।  रेत माफियाओं का इस तरह का खुला तांडव देखकर चुरहट की जनता हैरान है कि रेत माफियाओं के लिए न तो कोई कानून है और न तो कोई प्रशासन है। लेकिन अचानक पुलिस अधीक्षक सीधी आबिद खान के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी प्रदीप शेण्डे के निर्देशन में रेत माफियाओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए घेराबंदी व धर पकड़ अभियान शुरू हो गया है। जिससे अब लगने लगा है कि प्रशासन व कानून है। लिहाजा अभी भी रेत माफियाओं के सेहत में कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। 14 सित बर की रात एडि.पुलिस अधीक्षक सीधी के मौजूदगी में चुरहट थाना से लगा सोन नदी के कोल्दहा घाट से रात्रि 1 बजे के लगभग अवैध उत्खनन करते हाईवा क्रमांक एमपी-19 एचए 2204 चालक छोटू रावत पिता चंदू रावत उम्र 30 वर्ष निवासी मढ़ा थाना रामपुर नैकिन,दूसरा हाइवा वहां क्रमांक एमपी-53 एच 1338 चालक श्रीनिवास शुक्ला पिता हनुमान शुक्ला उम्र 52 वर्ष निवासी भितरी थाना रामपुर नैकिन,तीसरा हाइवा वहां क्रमांक एमपी-17 एचएच 3515 जो चालक व मालिक का नाम अज्ञात बताया गया है वहीं पांचवा हाईवा भी बगैर नंबर का पाया गया इसमें भी मालिक व चालक का नाम अज्ञात बताया गया है। वही चुरहट की टाटा 407 पकड़ी गई है ये सभी रेत से लदे पांच वाहनों व चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध चुरहट पुलिस द्वारा कई अलग-अलग धाराए पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर रेता माफिया के विरूद्ध काफी अर्से बाद बड़ी छापामार कार्रवाई एक साथ की गई है। जिसके चलते चुरहट अंचल के खनिज माफिया के साथ ही अन्य जिलो के माफिया में भी रेता के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर भारी दहसत फैल गई है।



 टीम में ये रहे शामिल

कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे, सिटी कोतवाली टीआई अनिल उपाध्याय,जमोड़ी चौकी प्रभारी आरपी त्रिपाठी,चुरहट उप निरीक्षक केएस,बाघेल सहायक उप निरीक्षक आरएम अहिरवार,उपनि दीपक बघेल, आर.मनोज वर्मा,आर.एसएल वर्मा,आर.महाराणा प्रताप,आर.आजाद खान,आर.करण तिवारी,आर.पुष्पराज बागरी,प्रआ रजनीश बघेल,  पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में ये सभी आधा दर्जन रेत से लदे वाहनों को पकडऩे में कामयाबी हाशिल हुई है। हालाकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे कि कार्यवाही से रेत कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

   इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई

धारा 379, 414 34 आईपीसी 27, 29,39, 41, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम  1972 तथा 2, 41, 52 वन्य अधिनियम 1927-15 पर्यावरण अधिनियम तथा 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957, व 3,4 लोक संपत्ति अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन सभी रेत से लदे जप्त सुदा वाहनों के विरुद्ध राजसात कि कार्यवाही हेतु सोंन घडिय़ाल अ यारण्य विभाग को लेख किया गया है। वहीं इन वाहनों के पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम जब कोल्दहा घाट में अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों कि धर पकड़ हेतु पहुंची तो पुलिस को स्थल तक न पहुंचने के उद्देश्य से रेत माफियाओं ने एक आल्टो वाहन क्र एमपी-17 एचए-1993 को बीच रस्ते में बेड़ा लगा दिया गया था। जो भारी पुलिस बल को देखते ही चालक रफूचक्कर हो चुके थे। इस वाहन  को थाना में जप्त कर इसके विरुद्ध व वाहन मालिक के विरुद्ध धारा 283 का मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई

.

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर