72 बकायेदारों को 27 करोड़ 81 लाख रूपए जमा करने के नोटिस, राशि जमा न करने पर संपत्ति होगी कुर्क

465 By 7newsindia.in Fri, Sep 15th 2017 / 20:11:07 प्रशासनिक     

ग्वालियर |कलेक्टर राहुल जैन के नेतृत्व में राजस्व बकायेदारों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष वसूली अभियान की कड़ी में अपर तहसीलदार मुरार श्रीमती भूमिजा सक्सेना ने 72 बकायेदारों से 27 करोड़ 81 लाख रूपए की वसूली के नोटिस जारी किए हैं। 

    श्रीमती भूमिजा सक्सेना ने बताया कि अर्थदण्ड वसूली, नजूल लीज, भू-भाटक वसूली के संबंध में ऐसे बड़े बकायेदार जिनके द्वारा डायवर्सन शुल्क तथा नजूल लीज अवधि समाप्त होने के उपरांत पुन: रिव्यू नहीं कराई गई है, ऐसे बकायेदारों को नोटिस जारी कर राशि जमा कराने और लीज रिव्यू कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तहसील में डायवर्सन शुल्क के 23 बड़े बकायेदारों पर 9 करोड़ 17 लाख 82 हजार 950 रूपए की राशि बकाया है तथा नजूल लीज धारक में 49 बकायेदारों पर 18 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि लम्बित है। इन सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय-सीमा में राशि जमा न करने पर उनके विरूद्ध सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों के रूप में राजकुमार सिंह पुत्र भुजवल सिंह पर 81 लाख 50 हजार रूपए, विनोद पुत्र दयाशंकर पर 70 लाख 35 हजार रूपए, विद्यादेवी पत्नी जगदीश कुशवाह पर 96 लाख 70 हजार रूपए, बालकृष्ण शर्मा पर 61 लाख 70 हजार रूपए, रामस्वरूप पुत्र खूबी कमरिया पर 42 लाख 99 हजार रूपए की राशि बकाया है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर