स्कूल सावधानी बरतता तो बच्चे की मौत नहीं होती: गुड़गांव मर्डर पर CBSE ने कहा
नई दिल्ली.सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) ने गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करने में फेल रहा है इसलिए क्यों न उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए? नोटिस में सीबीएसई ने ये भी कहा है कि स्कूल सावधानी बरतता तो बच्चे की मौत को टाला जा सकता था। बता दें कि इस स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर हो गया था। बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक CBSE ने इस मामले की जांच के लिए पिछले हफ्ते 2 मेंबर की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने कहा है कि घटना पर गौर करने के बाद रेयान इंटरनेशनल को घोर लापरवाही का दोषी पाया गया है। स्कूल ज्यादा सावधान रहता तो बच्चे की मौत से बचा जा सकता था।
सीबीएसई ने स्कूल मैनेजमेंट से नोटिस का 15 दिनों में जवाब देने को कहा है। साथ ही ये भी कहा है कि बोर्ड द्वारा बनाए गए नियम-कानूनों को जानबूझकर नजरअंदाज करने के चलते क्यों न उसकी अस्थायी मान्यता रद्द कर दी जाए।
स्टूडेंट्स की सेफ्टी-सिक्युरिटी तय करने में स्कूल फेल
नोटिस में कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण मौत को टाला जा सकता था, लेकिन स्कूल अथॉरिटी ने अपनी ड्यूटी, रिस्पॉन्सिबिलिटी, केयर और सिक्युरिटी से पूरी तरह पल्ला झाड़ रखा था। सीबीएसई की तरफ से तय बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन और उनका निरीक्षण करने में स्कूल फेल रहा। लिहाजा पूरे घटनाक्रम पर गौर करने के बाद स्कूल को घोर लापरवाही का दोषी पाया जाता है। स्कूल अपने स्टूडेंट्स की सेफ्टी और सिक्युरिटी तय करने में विफल रहा।
नोटिस में ये भी कहा...
- स्कूल में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर के लिए टॉयलेट का इंतजाम नहीं है। ये लोग स्टूडेंट्स और स्टाफ के टॉयलेट का ही इस्तेमाल करते हैं।
- कांटेदार तारों से ढंकी स्कूल की बाउंड्री वाल से भी स्टूडेंट्स की सेफ्टी को खतरा हो सकता है। वहां से कोई भी कैम्पस में घुस सकता है।
- स्कूल में सीसीटीवी कैमरे कम संख्या में लगे हैं। इनमें से भी कई काम नहीं कर रहे हैं।
- स्कूल FIR दर्ज कराने की अपनी जिम्मेदारी निभाने में फेल रहा। घटना की जानकारी होने के बाद भी स्कूल ने जिले के एजुकेशन ऑफीसर और सीबीएसई को इस बारे में नहीं बताया। FIR पेरेंट ने दर्ज कराई।
क्या है मामला?
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के एक बच्चे का मर्डर हो गया था। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कटा पाया गया था। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था।
इस मामले में 3 लोग अरेस्ट
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार, एचआर हेड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित स्कूल कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट किया है। वहीं, 55 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
फोरेंसिक टीम भी स्कूल में उस जगह की जांच कर चुकी है, जहां बच्चे का मर्डर किया गया था।
मुख्य आरोपी ने क्या कहा?
अशोक कुमार 8 महीने पहले ही स्कूल बस में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था। उसने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा, धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''
अब तक क्या हुआ?
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के मर्डर केस की जांच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है।
- सरकार ने रेयान स्कूल का टेकओवर भी कर लिया है। तीन महीने तक इस स्कूल को सरकार ही चलाएगी।
- बच्चे के पिता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की है। उधर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेयान ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो, उनके माता-पिता ग्रेस पिटों और ऑगस्टाइन पिंटो के विदेश जाने पर रोक लगा दी है।
Similar Post You May Like
-
PNB fraud: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के संपत्ति बेचने पर कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने लगाई रोक
हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, उनसे जुड़े लोग और कंपनियां अपनी संपत्ति किसी को नहीं बेच सकेंगी। 12,672 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यून
-
कार्ति चिदंबरम को CBI ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, INX Media Case में हैं आरोपी
आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी का कì
-
PNB के बाद अब Oriental Bank of Commerce से लोन फ्रॉड, Delhi के हीरा कारोबारी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के एक हीरा कारोबारी पर ऋण धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।नई दिल्ली: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली के
-
बैंक फ्रॉड ही नहीं Neerav-Mehul ने आम लोगों के 5,000 करोड़ रुपए भी लूटे : Congress
कांग्रेस ने शुक्रवार को फरार आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर आरोप लगाया कि इन्होंने आभूषण में निवेश की स्कीम के नाम पर 5,000 करोड़ रुपए ठग लिए।नई दिल्ली: क
-
पीएनबी घोटाला: अब तक नीरव मोदी की 5,736 करोड़ की संपत्ति जब्त, अलीबाग का फॉर्म हाउस सील
नई दिल्ली/मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने 11,400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में छापेमारी आज सातवें दिन भी जारी रखी। निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में चार मुखौट&
-
पंजाब नेशनल बैंक में 11,360 करोड़ रुपये का घोटाला..
पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को कहा है कि बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है.इसके बाद पीएनबी के शेयरों में 6.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
-
हाईकोर्ट ने अयोग्य ठहराए गए आप विधायकों से पूछा, क्यों बनाए गए थे संसदीय सचिव के पद....
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने दावा किया है कि उन्होंने संसदीय सचिव के पद पर रहते हुए कोई वित्तीय लाभ या सुविधाएं नहीं लीं.नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय न&
-
दूसरी बेंच भेजा जा सकता है जज लोया की मौत का मामला, CJI लेंगे आखिरी फैसला
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने सीबीआई जज बी एच लोया के मामले को उचित बेंच में भेजे जाने की सिफारिश की है।इसके बाद अब इस मामले को दूसरे बेंच में भेज
-
आधार डबल सिक्योर, उंगली ही नहीं- चेहरा भी बताएगा आपकी पहचान....
आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने आधार डाटा की सुरक्षा की खातिर हाल ही में वर्चुअल आईडी लाने की घोषणा की है, लेकिन अथॉरिटी सिर्फ यहीं नहीं रुकी है और उसने एक और नया तोहफा आम आदमी को
-
सेंट्रल स्कूलों में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है: पिटीशनर, SC ने सरकार से मांगा जवाब...
सुप्रीम कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल स्कूल्स यानी केंद्रीय विद्यालयों (KVs) में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व को बढ़ावा देती है। पिटीशन में