महानगर में निगम की देखरेख में बन रहे अवैध तलघर

485 By 7newsindia.in Fri, Sep 22nd 2017 / 17:50:36 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी,    

मध्यप्रदेश राज्य के नगर निगमों में ग्वालियर नगर निगम इतना अनूठा है कि शहरभर में अवैध तलघरों के खिलाफ एक तरफ तो कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर के नया बाजार क्षेत्र में अपनी देखरेख में बड़े-बड़े धन्नासेठों के तलघरों को बनवा रहा है। कुछ पूछने पर ऐसे धन्नासेठ कहते है हमने छोटे से लेकर निगम के बड़े अधिकारी तक को मिठाई खिलाई है तो हमारी कोई एक ईंट तक नहीं हटा सकता।

सुशासन का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में ही ब्यूरोक्रेसी का आलम इतना हाॅवी है कि वह अपनी बनाई नीतियों पर ही कंबल ओढ़कर घी पीने का काम कर रहे है। शहर के प्रमुख स्थल नया बाजार में बड़े-बड़े चार धन्नासेठों के तलघर खुद रहे है। ना ही इन लोगों का नगर निगम का डर है और ना ही किसी अधिकारी का। जबकि अवर्षा की स्थिति में ग्वालियर जलअभाव ग्रस्त की सूची है। यह धन्नासेठ खुलेआम तलघर को बनवा रहे है। दूसरी ओर नगर निगम में शहर में बने तलघरों को खाली कराकर वहां पार्किंग की व्यवस्था अथवा उन्हें बंद करवाने का काम करी है। ऐसे में नया बाजार में नये तलघरों का निर्माण कई सवालों की ओर इशारा कर रहा है।
प्रसिद्ध व्यवसायी अंकुर ज्वैलर्स व तीन अन्य फर्मों के तलघर नया बाजार में खुद कर इंटीरियर की ओर बढ़ रहे हैं। इन व्यवसायियों से जब तलघरों के निर्माण के बारे में पूछा गया तो इनका तो साफ कहना है कि हम बिना परमिशन कुछ नहीं कर रहे। हमने बड़े-बडे अधिकारी तक को मिठाई खिलाई है, तो हम क्यों डरे। अब बताईये ब्यूरोक्रेसी ही अपनी बनाई नीतियों को धता दिखा रही है। वही अफसरों की कार्यप्रणाली से लोगों में काफी गुस्सा है। साथ ही सरकार की छवि को भी धूमिल करने का काम किया गया है। लोगों का साफ कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आम आदमी के खिलाफ गलत ना होने के बावजूद कार्रवाई हो जाती है। वहीं धन्नासेठ के सामने प्रशासन मौन है, क्यों कि यहां मिठाई का बोलबाला है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर