नर्मदा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक

538 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 16:00:38 प्रशासनिक     

जबलपुर | जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोन बैच भोपाल के निर्देशों एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा  जारी गाइड लाइन के परिप्रेक्ष्य में जबलपुर जिले की राजस्व सीमा के भीतर नर्मदा नदी में तथा नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध की बायीं एवं दायीं तट नहर में किसी भी स्थान पर प्रतिमाओं के विसर्जन को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(1) के तहत आदेश जारी कर प्रतिबंधित कर दिया है। 

    जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन इसके लिए बनाये गये विसर्जन कुण्डों एवं अधिकृत तालाबों पर ही किया जा सकेगा।  प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि इन स्थानों पर भी प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री जैसे फल-फूल, नारियल, आभूषण एवं प्लास्टिक से निर्मित सजावट के सामान को अलग-अलग एकत्रित किया जायेगा तथा इन सामग्रियों का निपटान ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधान के अनुसार स्थानीय निकायों द्वारा किया जायेगा। 

    प्रतिबंधात्मक आदेश में जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि विसर्जन कुण्डों एवं अधिकृत तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन के 24 घंटे के भीतर विसर्जित मूर्ति एवं प्रतिमाओं से उत्पन्न अपशिष्ट जैसे बांस, रस्सी, मिट्टी, पी.ओ.पी. आदि हिस्सों को एकत्रित कर उनका निपटान ठोस अपशिष्ट अधिनियम-2000 के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकायों द्वारा किया जायेगा।

    जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।  आदेश में कहा गया है इसका उल्लंघन भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा। 

तिबंधात्मक आदेशों पर कड़ाई से अमल हो 
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर के निर्देश 
 
 
    कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने दुर्गोत्सव, दशहरा एवं मोहर्रम पर शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज शाम सम्पन्न हुई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने इन त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों से कड़ाई से निपटने की हिदायत भी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त वेदप्रकाश भी मौजूद थे। 
    कलेक्टर ने त्यौहारों पर शांति बनाये रखने के मद्देनजर जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों पर कड़ाई से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।  उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सजग रहना होगा और हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी। 
    श्री चौधरी ने दशहरा चल समारोह, शहादत की रात एवं मोहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की। उन्होंने शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के मुताबिक तय समय पर सभी धार्मिक आयोजनों को सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को आयोजन समितियों से निरंतर संपर्क में रहना होगा। 
    कलेक्टर ने दुर्गा प्रतिमाओं एवं ताजियों के विसर्जन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए विसर्जन कुण्डों में ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने दुर्गोत्सव समितियों को प्रेरित करें। श्री चौधरी ने विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई,प्रकाश एवं सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर