कलेक्टर्स, अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का नियमित निरीक्षण करें - कमिश्न

465 By 7newsindia.in Wed, Sep 27th 2017 / 19:25:00 प्रशासनिक     


भोपाल | संभाग के सभी कलेक्टर्स अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा एसडीएम व तहसीलदारों को भी उनके अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण के लिये पाबंद करें। राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा अब ऑनलाइन की जा सकती है। संभाग के सभी जिलों में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाये। यह निर्देश संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने आज कमिश्नर कार्यालय में सम्पन्न कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में उपस्थित संभाग के विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स कों दिए। बैठक में भोपाल कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, विदिशा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, रायसेन कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे, राजगढ़ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और सीहोर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. केदार सिंह सहित संयुक्त आयुक्त श्री एम.एल.त्यागी मौजूद थे। 

    बैठक में संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि वे अपने अपने जिलों में राजस्व अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें सामूहिक निर्देश दे सकते हैं तथा कोई भी जानकारी सभी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में राजस्व न्यायालयों में अपील भी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से किए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है। अत: राजस्व प्रकरणों का निराकरण अब तय समय सीमा में करना होगा। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को फसल बीमा के लिए ग्रामवार व पटवारी हल्कावार जानकारी तैयार करने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में ऋणी के साथ साथ अऋणी कृषकों की फसलों का भी बीमा करायें तथा प्रयास करें ‍िक कोई भी किसान फसल बीमा से नहीं छूटे। 

    संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने बैठक में सभी कलेक्टर्स से कहा कि गांव के नदी-नालों में वर्षा के बहते जल को रोकने के लिये बोरी-बंधान की व्यवस्था कराने के लिये पंचायतों को निर्देशित करें। उन्होंने गत 2 जुलाई को प्रदेश में एक साथ हुए व्यापक वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए पौधों की सिंचाई व सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में भी सभी कलेक्टर्स को निर्देश  दिए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को संभाग के जिलों में सभी तरह के राजस्व पंजियां निर्धारित प्रारूप में तैयार रखने को भी कहा। 

    बैठक में संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने कलेक्टर्स से कहा कि वे जब भी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें तो निरीक्षण प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय में अवश्य भिजवायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि उस निरीक्षण प्रतिवेदन का बिन्दुवार पालन प्रतिवेदन भी समय सीमा में उन्हें प्राप्त हो जाये।


 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर