केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने समर्थकों की गुंडागर्दी, ट्रेन की चेन पुलिंग कर आरपीएफ़ के जवान के साथ धक्का मुक्की की

587 By 7newsindia.in Sun, Oct 1st 2017 / 11:27:46 मध्य प्रदेश     

 

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी,  
केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के सासंद नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों ने ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रैन को रोका जब वहॉ पर तैनात आरपीएफ के जवान ने ने उन्हें रोका तो उनके साथ हाथापाई भी की,यह सब केंद्रीय मंत्री के सामने हुआ मंत्रीजी ये सब नज़ारा देखते रहे।
दरअसल रविवार की रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिल्ली जाने के लिए जबलपुर हजरत निजामुद्दीन ट्रेन के एसी कोच एच्1 में सीट रिजर्व थी जिसके लिए वो प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुच गए उनके साथ 2/3 दर्जन सेज्यादा उनके समर्थक भी साथ थे मगर उनका कोच पीछे ट्रेन में पीछे लगा था, जबतक मंत्री उस कोच तक पहुचते ट्रेन चलने लगी जिसपर मंत्री के समर्थकों ने भाग ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। वहाँ पर तैनात आरपीएफ के एएसआई राधेश्याम ने जब उनका अपने फोन से वीडयो बनाने लगे तो उनके समर्थकों ने एएसआई का मोबाइल छीन कर उन्हें धक्का देकर हटा दिया। 
मंत्री जी यह सब नज़ारा देखते रहे और ट्रेन चलने के बाद वो उसमे बैठकर चले गए चेन पुलिंग के कारण ट्रेन 20 मिनट लेट हो गई। मंत्रीजी के जाने के बाद एएसआई राधेश्याम ने समर्थकों से मोबाइल मांग तो समर्थक बोले के "तूझे वीडियो बनाने का बहुत शौक है, तू वीडयो बना ले और चले गए"।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर