MP : अकेले रहने वाले बुजुर्ग मां-बाप का ध्यान नहीं रखा तो दंड देगी सरकार...

466 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 11:05:43 प्रशासनिक     

भोपाल. मप्र में किसी बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां-बाप का ध्यान नहीं रखा और उसकी जानकारी सरकार तक पहुंच गई तो ऐसे बेटे-बहू पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके साथ ही शहरों व गांव में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की जानकारी जुटाकर राज्य सरकार उनकी भी सुरक्षा करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुजुर्गों के लिए नई योजना व हेल्प नंबर भी लाया जाएगा। इससे उनकी सेवा और सुरक्षा हो सके।

ओल्ड एज होम विदेशी संस्कृति है। मप्र में ऐसा नहीं होगा। मुख्यमंत्री रविवार को प्रशासन अकादमी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सिंगल क्लिक से वितरण योजना का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग के खातों में तत्काल पैसा पहुंच जाए, यह तभी होगा जब बैंक खाते में पेंशन पहुंचने के दो से तीन दिनों के भीतर राशि बुजुर्गों के हाथों में पहुंच जाए। पंचायत, पोस्ट ऑफिस और बैंक संयुक्त रूप से इस पर विचार करें। कहा कि जमाना बदल रहा है। आज के माता-पिता डेढ़ वर्ष की आयु के शिशुओं को भी झूला घर में छोड़ रहे हैं। ऐसे बेटे-बहुओं से उम्मीद क्या होगी? समाज को चिंतन करना होगा। दादा-दादी परिवार के साथ रहते हैं तो बच्चों को संस्कार मिलते हैं।

एक बटन दबाते ही पेंशन बैंक में जमा हो रही है

कार्यक्रम में पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वृद्ध माता-पिता की उपेक्षा अमानवीय कृत्य है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सरकार दंडात्मक कार्रवाई करेगी। उन्होंने पूर्व में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकावासी पुत्र की मुंबई में रहने वाली मां की मौत का पता छह माह बाद चला। प्रदेश में ऐसा नहीं हो, इसके प्रयास करेंगे। विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने कहा कि देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने दस प्रकार की पेंशन योजनाओं के पैंतीस लाख हितग्राहियों के बैंक खाते में एक बटन दबाते ही पेंशन की राशि जमा करने की व्यवस्था की है। पहले कई लोगों के हस्ताक्षर के बाद ही पेंशन मंजूर होती थी। यह कार्य अब मात्र एक हस्ताक्षर से हो रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर