मैं डिप्रेशन में चली गई थी: मीडिया के सामने आई हनीप्रीत ने कहा

352 By 7newsindia.in Tue, Oct 3rd 2017 / 11:36:50 राष्ट्रीय समाचार     

गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार हनीप्रीत को अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। 39 दिन बाद हनीप्रीत पहली बार मीडिया के सामने आई। हनीप्रीत ने दो न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिए। हनीप्रीत ने कहा कि इस पूरे वाकये से मैं खुद डरने लगी हूं, मैं अपनी मानसिक स्थिति बयां नहीं कर सकती। मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है, ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हनीप्रीत सरेंडर कर सकती है। 
हनीप्रीत ने कहा, "मैं डिप्रेशन में चली गई थी। जो लड़की अपने बाप के साथ देशभक्ति की बात करती थी, वो जेल में चले गए। फिर उस लड़की पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया। मुझे कानून की प्रक्रिया का पता ही नहीं था। पापा के जाने के बाद मैं तो बेसहारा हो गई, मुझे लोगों ने जैसा गाइड किया, मैंने वैसे ही किया। मैं हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी, पीछे नहीं हटी। लेकिन मेंटल स्थिति संभलने में थोड़ा टाइम लगता है।" साजिश रचने के आरोप पर हनीप्रीत ने कहा, "एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन के कैसे जा सकती है? इसके बाद कहा गया कि मैं गलत आई हूं। सारे सबूत दुनिया के सामने हैं। ऐसे में मैं कहां दंगे में शामिल थी, मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है? मैंने बेटी का फर्ज अदा किया। मैंने कहां बोला है? मैं कहां किस दंगे में शामिल रही हूं? मैं तो खुशी-खुशी कोर्ट गई, ताकि शाम तक वापस आ जाएंगे। लेकिन फैसला खिलाफ आ गया, हमारा तो दिमाग ही काम करना बंद कर दिया। ऐसे में हम क्या किसी के खिलाफ साजिश रच पाते।"
राम रहीम के रिश्तों पर हनीप्रीत ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। मेरे डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया। एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया। क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के उपर हाथ नहीं रख सकता है? क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती है।"
हरियाणा पुलिस ने घोषित कर रखी है मोस्टवांटेड
हरियाणा पुलिस ने 43 लोगों को मोस्ट वॉन्टेड बताते हुए उनकी लिस्ट जारी की थी। इसमें भी हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। हनीप्रीत के अलावा डेरा का स्पोक्सपर्सन आदित्य इंसां भी अब तक फरार है। बता दें कि पंचकूला की हिंसा में 41 लोग मारे गए थे। करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही कह चुका है कि जो भी नुकसान हुआ है वो डेरा सच्चा की प्रॉपर्टी के जरिए ही वसूल किया जाए।
दिल्ली हाईकोर्ट में डाली थी ट्रांजिट इंटरिम बेल
हनीप्रीत ने जेल से बचने के लिए दि्ल्ली हाईकोर्ट में ट्रांजिट इंटरिम बेल डाली थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे बेल देने से मना कर दिया था।  कोर्ट ने कहा था कि हनीप्रीत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेश हो।
25 अगस्त को फरार हो गई थी हनीप्रीत
गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ पुलिस के हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची थी। उसने बाबा के साथ अंदर जाने की जिद की थी, लेकिन पुलिस ने उसे वहां से बाहर भेज दिया था। इसके बाद से हनीप्रीत गायब है। अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है।  वहीं डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां का कहना है कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं है।

 

 

 

सौ.भास्कर.काम

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर