हनीप्रीत आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर कर सकती है, बोली- पापा के जाने से मैं अकेली हो गई

424 By 7newsindia.in Tue, Oct 3rd 2017 / 12:11:08 राष्ट्रीय समाचार     

चंडीगढ़. राम रहीम की करीबी हनीप्रीत मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर कर सकती है। राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। वह हेलिकॉप्टर में बाबा के साथ रोहतक गई, लेकिन उसके बाद से फरार है। 39 दिन बाद हनीप्रीत पहली बार मीडिया के सामने आई। 2 न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि पापा के जेल जाने के बाद मैं बिल्कुल अकेली हो गई। बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही है। पंचकूला के पुलिस कमिश्कर ने कहा कि अगर हनीप्रीत सरेंडर करती है तो हमारी पूरी तैयारी है। 

हनीप्रीत इंसा ने कहा- क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती?

-हनीप्रीत के मुताबिक, "जिस हनीप्रीत को आपने दिखाया है, वो हनीप्रीत ऐसी नहीं है। उसे ऐसे दिखाया गया है कि उससे मैं खुद डरने लगी हूं। मैं अपनी मेंटल स्थिति बयां नहीं कर सकती हूं। मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है. अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है. ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है।"

- "एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन के कोर्ट कैसे जा सकती है? इसके बाद कहा गया कि मैं गलत आई हूं। सारे सबूत दुनिया के सामने हैं। ऐसे में मैं कहां दंगे में शामिल थी। मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है। आपने कहीं सुना कि मैंने दंगे के लिए कुछ कहा हो। हमें तो लगा कि सुबह कोर्ट गए, शाम को आ जाएंगे।"

-राम रहीम से रिश्ते पर हनीप्रीत ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है। मेरे डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया। एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया। क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के उपर हाथ नहीं रख सकता है? क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती।"

25 अगस्त को फरार हो गई थी हनीप्रीत

- गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ पुलिस के हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची थी।

- उसने बाबा के साथ अंदर जाने की जिद की थी, लेकिन पुलिस ने उसे वहां से बाहर भेज दिया था। इसके बाद से हनीप्रीत गायब है। अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है। 

- वहीं डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां का कहना है कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर