भोपाल : कलेक्टर डॉ. खाडे ने महिला एवं बाल विकास को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए

558 By 7newsindia.in Tue, Oct 3rd 2017 / 19:01:49 प्रशासनिक     

प्रत्येक मंगलवार की तरह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। इस दौरान लगभग एक दर्जन नागरिकों ने कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे से भेंटकर उनसे गणेश मंदिर से आलू फैक्ट्री रोड के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की। आवेदकों ने बताया कि उक्त रोड पर  विगत कईं दिनों से कार्य चल रहा है जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। कलेक्टर डॉ. खाडे ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को गणेश मंदिर से आलू फैक्ट्री रोड का निर्माण कार्य गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

   जनसुनवाई में भोपाल नगर खजूरीकलां निवासी उमेश पाण्डे ने अपने प्लॉट का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर डॉ. खाडे ने तहसीलदार को नियमानुसार सीमांकन कराने के लिए निर्देशित किया। बैरसिया तहसील के ग्राम डूंगरिया निवासी रीनाबाई ने आंगनवाड़ी सहायिका पद की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली होने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर डॉ. खाडे ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

   आदमपुर निवासी हीरालाल ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन को धोखाधड़ी पूर्वक हड़प लेने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर डॉ. खाडे ने तहसीलदार हुजूर को प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम भैरोपुर निवासी अवधनारायण अहिरवार ने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने के लिए सहायता की मांग जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. खाडे से की, उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता के आधार पर शौचालय निर्माण के लिये मदद दिलाने के निर्देश दिए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर