मंत्री बनने से पहले छोड़ दी थी कंपनी: पैराडाइज खुलासे पर जयंत सिन्हा की सफाई
पैराडाइज पेपर्स में नाम आने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को ट्वीट्स कर अपनी सफाई दी है। इनमें लिखा कि मंत्री बनने से पहले उन्होंने डी.लाइट कंपनी छोड़ दी थी। बता दें कि 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, जयंत सिन्हा और अमिताभ बच्चन समेत 714 भारतीयों ने टैक्स हेवंस कंट्रीज में इन्वेस्टमेंट किया है। रिपोर्ट में 180 देशों को शामिल किया गया है, इसमें शामिल नामों के लिहाज से भारत 19वें पायदान पर है।
जयंत सिन्हा ने अपनी सफाई में 5 ट्वीट किए
1) "मैं पूरा डिटेल इंडियन एक्सप्रेस को मुहैया करा चुका हूं। यह बेहद प्रतिष्ठित और व्यावहारिक रूप से किए गए कानूनी लेन-देन थे। दुनिया की लीडिंग ऑर्गनाइजेंशंस में ओमिडयार नेटवर्क में पार्टनर और डी.लाइट बोर्ड में इसके डेजिग्नेटेड रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर मेरी सार्थक भूमिका थी।"
2) "ये सभी ट्रांजैक्शन जरूरी जानकारियों के साथ संबंधित अथॉरिटीज के सामने उजागर किए गए थे।"
3) "ओमिडयार कंपनी छोड़ने के बाद मुझे डी.लाइट बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर में काम जारी रखने के लिए भी कहा गया था।"
4) "केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने के वक्त मैंने डी.लाइट कंपनी बोर्ड से फौरन इस्तीफा दे दिया था और कंपनी के साथ अपनी भागीदारी को खत्म कर दिया था।"
5) "यह ध्यान देने वाली बात है कि यह लेन-देन डी.लाइट कंपनी के लिए एक ओमिडीयार रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर किए गए थे। यह निजी फायदों के लिए किया गया लेन-देन नहीं था।"
- बाद में इस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी से सिन्हा ने कहा, "मैंने अपने लिए नहीं कंपनी के लिए किया था। जब मैं राजनीति में था भी नहीं। सब कुछ डिस्क्लोज किया गया था।"
जयंत सिन्हा का नाम लिस्ट में क्यों आया?
- पैराडाइज पेपर्स के मुताबिक, सिन्हा ने सितंबर 2009 में बतौर डायरेक्टर ओमिडयार नेटवर्क ज्वाइन किया था। वे बतौर लीगल एक्सपर्ट कंपनी को अपनी सर्विस दे रहे थे। उन्होंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दिया था।
- इस कंपनी ने डि.लाइट डिजाइन में इन्वेस्ट किया और इसके लिए उसने इकैमन द्वीप की सब्सिडियरी के जरिए नीदरलैंड्स के एक इन्वेस्टर से 30 लाख डॉलर का लोन लिया था।
- बरमूडा की कंपनी Appleby के रिकॉर्ड में कहा गया है कि लोन एग्रीमेंट 31 दिसबंर 2012 को हुआ था। जब यह फैसला किया गया तब जयंत सिन्हा डि.लाइट डिजाइन के डायरेक्टर थे।
क्या है पैराडाइज पेपर्स, कितने डॉक्युमेंट्स मिले?
- जर्मन अखबार Süddeutsche Zeitung को बरमूडा की कंपनी Appleby, सिंगापुर की कंपनी Asiaciti ट्रस्ट और टैक्स चोरी करने वालों के हैवन समझे जाने वाले 19 देशों में कराई गई कॉरपोरेट रजिस्ट्रियों से जुड़े करीब एक करोड़ 34 लाख डॉक्युमेंट्स मिले।
- यह खुलासा जर्मन अखबार Süddeutsche Zeitung ने किया है। यह वही अखबार है, जिसने 18 महीने पहले पनामा पेपर्स का खुलासा किया था।
- जर्मन अखबार ने ये डॉक्युमेंट्स इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ( ICIJ ) के साथ साझा किया।
- ICIJ ने अपनी वेबसाइट पर भी दस्तावेजों की जांच के बाद सामने आए तमाम नामों कि लिस्ट जारी की है जिसे आप www.icij.org पर भी देख सकते हैं।
कितने दिन चला इन्वेस्टिगेशन?
10 महीने से ज्यादा। 40 इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में पब्लिश किया जाएगा।
Appleby क्या है?
- 125 साल पुरानी लीगल फर्म हैं। 1980 में मेजर रेगिनाल्ड ने शुरू की।
- ये दुनिया भर की कंपनियां, फाइनेंशियल इंस्टीटयूट और सेलिब्रिटीज और अमीरों को सलाह देती है।
- इस कंपनी में 740 इम्प्लॉइज काम करते हैं। वहीं, इसके पास 200 एडवोकेट और 60 से ज्यादा पार्टनर हैं। 10 देशों में दफ्तर हैं।
Similar Post You May Like
-
दिल्लीः आप के अयोग्य विधायक फिर पहुंचे हाईकोर्ट, कल होगी सुनवाई
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के शरण में हैं। आप ने पार्टी के विधायकों को अयोग्य ठहराने के खिलाफ कोर्ट ë
-
Big decision: केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी की खत्म
केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली रियाय
-
Black money: 1 लाख 20 हजार कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करेगी सरकार
काला धन के खिलाफ मोदी सरकार की मुहिम जारी है। सरकार ने कहा कि विभिन्न उल्लंघनों के लिए 1.20 लाख और कंपनियों का पंजीकरण रद्द होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सरकार लगातार
-
Supreme Court विवादः नहीं सुलझा है न्यायिक संकट, 2-3 दिन में सुलझने की उम्मीद- वेणुगोपाल
सुप्रीम कोर्ट विवाद अभी थमा नहीं है। ऐसा खुद अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूर
-
मोदी ख़ुद को आंबेडकर का शिष्य कहते हैं लेकिन उनकी कथनी-करनी में अंतर है....
जब भी दलित अपने आत्मसम्मान, गौरव या अधिकार की बात करते हैं तो मौजूदा सरकार का रवैया हमेशा नकारात्मक दिखता है. 200 साल पुरानी जंग की वर्षगांठ पर भड़की हिंसा की वजह से महाराष्ट्
-
2G घोटाला पीएम मोदी, जेटली और पूर्व CAG की साजिश: कांग्रेस
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस ने
-
मनमोहन ने कहा-प्रोपेगेंडा था 2G घोटाला, सरकार का पलटवार, कहा-ईमानदारी का तमगा नहीं है कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद सरकार और वि
-
फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- वो इतना कमजोर नहीं है कि भारत को पीओके हासिल करने की इजाजत दे दे, उसने भी चूड़ियां नहीं पहन रखीं
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया। अबदुल्ला ने बुधवार को कश्मीर के उरी में पाë
-
हार्दिक पटेल का महिला के साथ वीडियो वायरल, ट्विटर पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
पाटीदार अनामत (आरक्षण) आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का महिला के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया है। यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में किì
-
यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को 'राहत' देने के लिए सोनिया ने लिखी थी चिट्ठी: रिपोर्ट...
तहलका केस में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को राहल देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस समय वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम को पत्र लिè